रिपोर्ट: भगवान स्वरूप राठौर | शीशगढ़, बरेली
शीशगढ़।
सावन मास के पहले सोमवार को शिवभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। भोर होते ही कस्बा और देहात क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चारों ओर “बम बम भोले” और “हर हर महादेव” के जयघोष गूंजने लगे, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
भक्तों ने श्रद्धा के साथ गंगाजल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, फूल और फल अर्पित कर भगवान भोलेनाथ का विधिवत अभिषेक किया। मंदिरों के बाहर महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने दिनभर व्रत रखकर शाम को शिव को भोग अर्पित कर उपवास खोला, जिससे पूरे दिन मंदिरों में चहल-पहल बनी रही।
क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए कांवड़ियों ने हरिद्वार और कछला से लाया गंगाजल शिवलिंग पर चढ़ाया। जलाभिषेक के दौरान उनके चेहरों पर थकावट नहीं, बल्कि अद्भुत संतोष और आस्था की चमक नजर आई।
हर मंदिर में भक्ति भाव का जीवंत दृश्य देखने को मिला। कहीं भजन-कीर्तन हो रहे थे, तो कहीं श्रद्धालु ध्यान और जाप में लीन दिखाई दिए। ग्राम्य शिवालयों से लेकर कस्बाई मंदिरों तक पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया।
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मंदिर प्रबंधन और स्वयंसेवकों ने भी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।
इस पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों ने यह संदेश दिया कि सावन सिर्फ एक महीना नहीं, बल्कि शिव भक्ति और आत्मिक ऊर्जा से भरपूर एक जीवन अनुभव है।
