भोजीपुरा।
जानकारी के अनुसार, बहेड़ी के गांव सिंह गौंटिया निवासी प्रेमशंकर गंगवार ने अपनी पुत्री अंजलि की शादी दो माह पूर्व भोजीपुरा क्षेत्र के गांव सेड़ा निवासी प्रदीप कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की थी। विवाह में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था, बावजूद इसके अंजलि के ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे।
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति प्रदीप कुमार, सास दयावती और ससुर बाबूराम लगातार पांच लाख रुपये की नकद मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। जब अंजलि ने अपने मायके वालों की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर उन्हें समझाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा।
घटना 23 अप्रैल की बताई जा रही है। जब अंजलि की मां पुष्पा देवी बेटी की खबर सुनकर ससुराल पहुंचीं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई और अंजलि को घर से निकाल दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर भोजीपुरा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।




