जाने रविवार को किस राशि के जातक का कैसा रहेगा दिन, जाने अपना राशिफल

SHARE:

आचार्य सत्यम शुक्ल

मेष, आज के दिन सावधान रहने की आवश्यकता है कोई मूड खराब हो सकता है स्वास्थ्य का ध्यान दें मानसिक तनाव से दूर रहने का प्रयास करें।हनुमान जी के दर्शन करें।

वृष, आज के दिन काम अधिक होगा लेकिन स्वास्थ्य आपका कम अच्छा रहेगा अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें लोगों पर भरोसा जल्दी ना करें धैर्य और होशियारी से कार्य को करें।लक्ष्मी जी को सफेद मिठाई का भोग लगाए।

मिथुन, आज के दिन ध्यान और योग से ही अपने कार्य को कर सकते हैं शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत रहिए नकारात्मक विचारों से दूर रहने का प्रयास करें किसी को भी उधार पैसा देने से बचे
गणेश जी को दूर्वा समर्पित करें।

कर्क, आज के दिन अनचाहे ख्यालों को दिमाग पर कब्जा न करने दे शांत और गंभीर रहिए करीबी दोस्तों के माध्यम से कारोबार में लाभ हो सकता है व्यर्थ में किसी से भी वार्तालाप ना करें।भोलेनाथ को अक्षत समर्पित करें।

सिंह, आज के दिन आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है ।और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है।सूर्य भगवान को जल समर्पित करे।

 

कन्या, आज के दिन आपका विनम्र स्वभाव आपको लाभ प्रदान करेगा मान सम्मान में वृद्धि होगी लोग तारीफ करेंगे आपकी व्यापार क्षेत्र में अधिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी ।तब जाकर कुछ लाभ होगा।
गणेश जी को लड्डू का भोग लगाए।

तुला, आज के दिन मदिरा के सेवन से दूर रहना है स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी जाती है व्यापार में मित्रों के सहयोग से लाभ होगा जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।लक्ष्मी नारायण भगवान के दर्शन करें।

वृश्चिक, आज के दिन उन लोगों को लाभ मिलने वाला है जो लोग जॉब के लिए बहुत समय से परेशान थे उन्हें कहीं पर अच्छी जॉब मिल सकती है व्यापारियों को व्यापार में लाभ हो सकता है बाहर जाने का भी योग है।दक्षिणमुखी हनुमान जी को तुलसी समर्पित करें।

धनु, आज के दिन आत्मविश्वास में वृद्धि होगी ।स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। व्यापार में नए तरीके से कार्य करने में लाभ प्राप्त होगा। मित्रों के सहयोग से फायदा हो सकता है ।बाहर जाने का योग भी है।गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद ले।

मकर, आज के दिन प्रसन्न रहने का प्रयास करें समस्याएं शीघ्र समाप्त होने वाली है सत्कर्म में मन लगेगा धार्मिक वातावरण घर में रहेगा विवादित कार्यों को बिल्कुल ना करें।शनि भगवान के दर्शन करें।

कुंभ, आज के दिन विवादित कार्य से बिल्कुल दूर रहे नए व्यापार को शुरू करने का अच्छा समय रहेगा पिताजी से सलाह जरूर करें जो भी कार्य करें मानसिक तनाव से मुक्त रहने का प्रयास करें आत्मविश्वास में वृद्धि होगी ।भगवान शिव के दर्शन करें।

मीन, आज के दिन प्रयास करें जो आपके हित में हो उसे कार्य को पूर्ण करने का व्यापार में लाभ होगा मंगली कार्यक्रम घर में होने की योग है स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।दुर्गा जी के दर्शन करें।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
मार्गशीर्ष मास
कृष्ण पक्ष:
शरद ऋतु
16 नवंबर 2024
दिन शनिवार
प्रतिपदा तिथि रात 1:09 तक
कृतिका नक्षत्र रात 9:15 तक
राहुकाल प्रातः 9:00 से 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया प्रातः 7:30 बजे से 9:00 तक
लाभ चौघड़िया दोपहर 1:30 बजे से 3:00 तक
अमृत चौघड़िया 3:00 से 4:30 तक

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!