सपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर  पदाधिकारियों ने की बैठक 

SHARE:

बरेली : 20 जून को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल “अहिल्या बाई होल्कर जयंती समारोह ” में शिरकत करने बरेली पहुंचेंगे।सपा को लोकसभा चुनाव में प्रदेश में मिली ऐतिहासिक जीत के उत्साह से लबरेज़ सपाई प्रदेश अध्यक्ष की अगवानी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहतें हैं इसके लिए आज पार्टी कार्यालय पर ज़िला व महानगर संगठन से जुड़े पदाधिकारी गणों की बैठक बुलाई गई थी बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप द्वारा व संचालन महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया।बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव बहेड़ी विधायक अताउर रहमान व महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी द्वारा पदाधिकारी गणों को प्रदेश अध्यक्ष जी के भव्य स्वागत कार्यक्रम हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान प्रदेश महासचिव विधायक अताउर रहमान ने कहा  अखिलेश यादव  ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तुरंत ही कार्यकर्ताओं को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में जुट जाने का निर्देश दे दिया हैं ।और हम अपने जनपद की इस बार 9 की 9 विधानसभा सीटें जीतें इसके लिए हमें सभी जाति और वर्गो को साथ में लाना होगा हम आँवला लोकसभा जीते हैं और आपके साथ यादव – मुस्लिम हमेशा से था आपके साथ नीरज मौर्या जी की साथ मौर्या समाज भी आ गया ।और जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप  के साथ कश्यप वोट भी पूरी मजबूती के साथ सँग खड़ा हैं।
बरेली में आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष जी पाल समाज को भी आपके साथ खड़ा करने आ रहें हैं इसलिए आपकी और हमारी जिम्मेदारी है पाल समाज में संदेश देनें के लिए इस स्वागत कार्यक्रम को भव्य बनाने की। इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा आपका और हमारा लक्ष्य है पार्टी की मजबूती और पार्टी तभी मजबूत हो सकती है ।जब प्रत्येक समाज और वर्ग का सम्मान और उचित स्थान पार्टी में होगा, हम समाज के हर वर्ग को पार्टी के साथ खड़ा करने का ईमानदारी के साथ काम कर रहें हैं 20 जून को  प्रदेश अध्यक्ष जी पहली बार बरेली आ रहें हैं उनके स्वागत – अभिनन्दन में कोई कोर कसर न रहें ,इसके लिए प्रत्येक विधानसभा अध्यक्ष 20 तारीख को पाल समाज के 100 – 100 साथियों के साथ कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष गण अपनी अपनी टीमों के साथ फतेहगंज पूर्वी से कार्यक्रम स्थल तक जगह – जगह स्वागत करेंगे। पार्टी के ज़िला व महानगर पदाधिकारी फतेहगंज पूर्वी से मा. प्रदेश अध्यक्ष जी को कम से कम 100 गाड़ीयों से
अगवानी हेतु साथ चलेंगे और कार्यक्रम स्थल से लेकर पार्टी कार्यालय तक साथ में अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे।महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने मौजूद पदाधिकारी गणों को निर्देश देतें हुए कहा कि कम से कम 200 दो पहिया वाहनों के साथ पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष जी को नक़टिया से रिसीव करेंगे और यह सुनिश्चित कर लें सभी कि प्रत्येक वाहन पर पार्टी का बड़ा झंडा अवश्य लगा हुआ हो और सभी साथी पूरे अनुशासन में रहें साथ ही फ्रंटल की टीमें अपनी अपनी सुनिश्चित वेशभूषा में मौजूद रहें और महानगर से जुड़े पदाधिकारी और पार्षद गण सैटेलाइट बस स्टैंड से मन्नत लॉन तक प्रदेश अध्यक्ष जी के भव्य स्वागत की कमान संभालेंगे।बैठक में पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, रविंद्र यादव, खालिद खाँ, शेर सिंह गंगवार, अशोक यादव, अमित राज सिंह,अनुज गंगवार, ड़ा. शफीक उद्दीन, बाबा मियाँ, खालिद राणा, मोहित सक्सेना, मो. वसीम,शुजा खान, हैप्पी यादव, महेन्द्र राजपूत, द्रोण कश्यप, राशिद गाजी, ऋषि यादव, नरेश पाल एड., पार्षद सलीम पटवारी व इक़बाल बिल्डर, सुरेंद्र सोनकर, जितेंद्र मुंडे, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष असलम खान, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा व महानगर अध्यक्ष विक्रांत पाल, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष दीपक यादव,  आदि मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!