बरेली।उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शुक्रवार को बरेली दौरे के दौरान पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों का माकूल जवाब दिया जाए।
वह अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ की कहावत उस पर पूरी तरह लागू होती है।”
आतंकी हमले को बताया कायरता की पराकाष्ठा
मंत्री नंदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना पाकिस्तान की कायर मानसिकता को दर्शाती है। “निहत्थे पर्यटकों पर हमला कर पाकिस्तान ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि उसकी धरती आज भी आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह बनी हुई है।”
भारतीय सेना का सटीक और करारा जवाब
नंदी ने कहा कि भारतीय सेना ने सीमित लेकिन सटीक कार्रवाई करते हुए आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। “अब भारत हर वार का जवाब वार से देगा। सेना की कार्रवाई केवल जवाब नहीं, एक स्पष्ट संदेश है कि अब आतंक के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं होगी।”
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर निर्णायक कदम की मांग
मंत्री ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब और अलग-थलग करना जरूरी हो गया है। “भारत अब किसी छलावे में नहीं आएगा। आतंक को प्रश्रय देने वाले पाकिस्तान को वैश्विक मंचों पर कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। “देश एकजुट है, सेना तैयार है और अब दुश्मन को हर मोर्चे पर जवाब मिलेगा। पाकिस्तान अब नहीं बच पाएगा।”




