अब पूरे प्रदेश में गूंजेगी बरेली मॉडल की मिसाल, एडीजी रमित शर्मा को मिली आईजीआरएस प्रणाली की कमान

SHARE:

बरेली।प्रदेश में जनशिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने बरेली जोन में लागू निगरानी मॉडल को पूरे उत्तर प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा को प्रदेश भर की आईजीआरएस प्रणाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह निर्णय तब आया जब बरेली जोन ने लगातार कई महीनों तक आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह विभाग ने इस उपलब्धि की सराहना की, जिसके बाद एडीजी रमित शर्मा की कार्यशैली को पूरे प्रदेश के लिए आदर्श मानते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।

एडीजी रमित शर्मा के नेतृत्व में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत जोन के सभी जिलों में शिकायतों का न केवल तत्काल निस्तारण हुआ, बल्कि फील्ड स्तर पर प्रभावी कार्रवाई भी सुनिश्चित की गई। इस प्रयास से आम जनता का भरोसा पुलिस व्यवस्था में और गहरा हुआ है।

अब यही रणनीति और निगरानी प्रणाली उत्तर प्रदेश के अन्य मंडलों में भी लागू की जाएगी। एडीजी रमित शर्मा न केवल सभी जोनों के आईजीआरएस आंकड़ों की समीक्षा करेंगे, बल्कि जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व की बात है और बरेली जोन की सफलता टीमवर्क और फील्ड अफसरों की मेहनत का नतीजा है।

उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदेश भर में जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, तेज और जनहितकारी बनाया जाएगा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!