अब छह महीने तक विरोध प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे अटेवा वाले, सिटी मजिस्ट्र ने आदेश जारी कर लगाया प्रतिबंध

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के पदाधिकारी और सदस्य अगले छह महीने तक किसी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। शुक्रवार को प्रशासन ने अटेवा के धरना-प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। नगर मजिस्ट्रेट बरेली की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रशासन से अनुमति लिए बगैर शुक्रवार को टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर (अटेवा) की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार 01 अगस्त को बरेली में अटेवा के जिला संयोजक डॉ मुनीश गंगवार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के कर्मचारी दामोदर पार्क में एकत्र हुए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद कलेक्ट्रेट जाकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। फिर सभी कर्मचारी वहां से रवाना हो गए।

देर शाम नगर मजिस्ट्रेट बरेली की ओर से एक आदेश जारी किया गया। उन्होंने आदेश में लिखा कि टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) जिला संयोजक डॉ मुनीष कुमार गंगवार के नेतृत्व में कर्मचारी शहर के सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में पुरानी पेंशन बहाल करने, निजीकरण पर रोक लगाने, परिषदीय विद्यालयों को मर्जर और पेयरिंग प्रकिया पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर जिला प्रशासन से अनुमति लिए बगैर एकत्र हुए। फिर नारेबाजी करते हुए पार्क के पास मुख्य मार्गों पर खड़े होकर भीड़ में शामिल खुरापाती एवं अवांछनीय तत्वों ने रोड जाम कर दिया गया। इससे दो एम्बूलेंस मरीज के साथ काफी देर तक सड़क पर अवांछनीय तत्वों के बीच फंसी रही। इससे एम्बूलेंस में मौजूद मरीज को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ा।

बार-बार भीड़ को सड़क से हटाने का प्रयास किया गया। एम्बूलेंस चालक लगातार हूटर बजता रहा, लेकिन भीड़ में मौजूद व्यक्तियों ने एम्बूलेंस को रास्ता नहीं दिया, और न हीकानून एवं शांति व्यवस्था का पालन किया गया। काफी जद्दोजहद करने के पश्चात एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया। टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के जिला संयोजक डॉ मुनीष कुमार गंगवार की ओर से जिला प्रशासन से अनुमति भी नहीं ली गई।

सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि श्रावण माह के चलते कांवड़ियों का निरन्तर मुख्य सड़क पर आवागमन जारी है। 15 अगस्त का कार्यकम भी निकट है। जनपद में उर्स का आयोजन भी होना है। जिला प्रशासन की बिना अनुमति के टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के जिला संयोजक ने अपार भीड़ इकत्रित कर सड़क को जाम किया, जिससे यातायात काफी समय तक बाधित रहा।

सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार कानून व्यवस्था के दृष्टिगत टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) बरेली को 06 माह के लिए किसी भी प्रकार के धरना एवं प्रदर्शन करने हेतु तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। पुलिस प्रशासन या अन्य किसी स्तर से कोई अनुमति ली हो तो उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

उधर, टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के जिला संयोजक डॉ मुनीश गंगवार का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से अनुमति लेने के साथ एसपी सिटी को भी लिखित सूचना दी थी। प्रदर्शन में सभी सरकारी कर्मचारी शामिल थे। मौके पर पुलिस भी मौजूद रही। रोड जाम करने या एंबुलेंस को रास्ता न देने जैसी कोई बात नहीं थी। फिर इस तरह का आदेश क्यो जारी किया गया वह समझ नहीं पा रहे हैं। वह इस मामले में शनिवार को प्रशासन के अधिकारियों से मिलेंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!