एक माह से गायब व्यक्ति का अब तक नहीं मिला कोई सुराग

SHARE:

कासगंज। थाना क्षेत्र के गांव चहका गुनार निवासी 30 वर्षीय यशपाल पुत्र सुखदेव का एक माह बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है गुमशुदा यशपाल के परिजनों का लगातार एक माह से रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों को घोर चिंता सता रही है, कि उनके बेटे के साथ कोई दुर्घटना या अनहोनी तो नहीं हो गई परिजन लगातार एक माह से उसके वापस घर लौटने की राह देख रहे हैं आपको बता दें 30 वर्षीय यशपाल मथुरा में किराए पर रहकर प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था ।

 

 

अचानक गायब होने से परिजन सकते में आ गए परिजनों ने अपने स्तर से रिश्तेदारों एवं संबंधियों में भी काफी दिन ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका थक हार कर परिजनों ने थाना सहावर में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन अब तक यशपाल का कोई सुराग नहीं मिल सका है। शिकायती पत्र में परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप भी लगाया है।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!