मथुरा।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन के अधिकारी निरंतर ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन और अपराध नियंत्रण हेतु परिक्रमा मार्ग पर उपस्थित रहें। सुरक्षा हेतु सिविल डिफेंस, पुलिस, पीएसी, इंटेलिजेंस, यातायात, दमकल, होमगार्ड्स आदि की टीमें लगाई गई हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे मेले को 9 सुपर जोन, 21 जोन और 62 सेक्टर में विभाजित किया गया है। मेले में 6 स्थाई पुलिस चौकी और 37 अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई हैं। 31 वॉच टॉवर, 150 बैरियर, 183 सीसीटीवी कैमरे, 350 पीए सिस्टम लगाए गए हैं।
इनके अलावा 1281 एलईडी लाइट, 16 सेमी मस्ट लाइट, 1 हाई मस्ट लाइट, 212 सोलर लाइट लगाई गई हैं। 05 खोया पाया केंद्र बनाए गए हैं। 140 हैंड पंप, 30 पानी के टैंकर, 17 आरओ, 25 मोबाइल टॉयलेट, 03 जन सुविधा केंद्र, 61 पार्किंग स्थल, 22 चिकित्सा शिविर, 16 मोटर साइकिल एम्बुलेंस, 14 एम्बुलेंस, 1100 बसे, 19 अग्नि शमन वाहन, 543 सफाई कर्मचारी, 54 गिर्राज मोबाइल, 24 संचार व्यवस्था, 14 एम्बुलेंस सर्विस 108, पीएसी फ्लड 2 प्लाटून 3 स्थानों पर, 1 टीम एसडीआरएफ, पीएसी 2 कंपनी 7 स्थानों पर, 3 सीसीटीवी कंट्रोल रूम, 9 सीसीटीवी सब कंट्रोल रूम आदि व्यवस्थाएं की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं के प्रति सभी का व्यवहार विन्रम रहे। सभी विभागों को निर्देश दिए कि बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बैठक के बाद विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार आदि ने गोवर्धन गोरबा वन ब्लॉक के अंतर्गत वन महोत्सव कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण महाअभियान एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत आंवला, बरगद, कदंब, पाकड़, जामुन, अर्जुन आदि के पौधे लगाए।
वृक्षारोपण के बाद जिलाधिकारी ने डीग रोड से गोवर्धन बाईपास का संपूर्ण भ्रमण किया। उन्होंने बरसाना बाईपास एवं परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ गोवर्धन रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। परिक्रमा मार्ग को कनेक्ट करने वाले सभी छोटे-बड़े मार्गों को भी देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी छोटे-बड़े मार्गों में पुलिस तैनात रहे। पार्किंगो में व्यवस्थित रूप से पार्किंग कराई जाए।
