राजकुमार
बरेली जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां ग्राम टिटौली थाना फतेहगंज पश्चिमी निवासी सखावत के 10 वर्षीय बेटे आहिल का अपहरण कर उसकी हत्या उसके ही सगे भांजे वसीम पुत्र नफीस ने कर दी। हालांकि अपहरण के बाद आहिल के पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
लेकिन जब आरोपी को पुलिस की भनक लगी तो उसने मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को ग्राम विक्रमपुर थाना शाही के जंगल में छिपा दिया। पुलिस की सक्रियता और सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान वसीम ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया।
फतेहगंज पुलिस के अनुसार, 17 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे बच्चे के गुमशुदगी की सूचना पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई। इसी बीच बच्चे के पिता के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर 10 लाख की फिरौती का मैसेज आया। जांच में वसीम का नाम सामने आया और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसकी निशानदेही पर मासूम का शव और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। बरामदगी के दौरान ही वसीम ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया, लेकिन आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी वसीम से आगे की पूछताछ की जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पीएम को भी भेज दिया है।
