निदा खान का तौकीर पर हमला, बोली—मेरी जान को खतरा

SHARE:

बरेली। महिला अधिकारों की मुखर आवाज और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने वाली निदा खान ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

निदा का कहना है कि पिछले दस वर्षों से लगातार धमकियों का सिलसिला जारी है, मगर हालिया घटना ने यह साफ कर दिया है कि अब हालात बेहद खतरनाक हो चुके हैं।

निदा के मुताबिक परसों यानी 18  नवंबर को एक अज्ञात युवक उनके घर में घुस आया, जिसने कुर्ता-पायजामा और काली टोपी पहनी हुई थी। जैसे ही वह नीचे आईं, युवक ने देखते ही चाकू तान दिया। उन्होंने तत्काल पुलिस को बुलाया, लेकिन उनके अनुसार ना मौके पर कार्रवाई हुई, ना बाद में कोई ठोस कदम उठाया गया।

उन्होंने बताया कि CCTV फुटेज पुलिस को सौंपने और ट्विटर पर शिकायत के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। निदा ने नाराजगी जताई— और कहा कि मैं सड़क पर चलूं, घर में रहूं या सोशल मीडिया पर कुछ लिखूं—हर जगह धमकियां मिलती हैं। पुलिस शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है। सबसे बड़ा आरोप मौलाना तौकीर मियां पर लगाते हुए निदा ने कहा कि 26 सितंबर की घटना के बाद  मैंने कई वीडियो साझा की हैं। उसी के बाद से मेरे घर तक पहुंचकर धमकियां दी गईं। यह पहली बार नहीं है, यह लगातार चल रहा है।

उन्होंने कहा कि घटना के समय कोई सुरक्षा कर्मी भी मौजूद नहीं था, जबकि पुलिस ने मामले को “स्मैकिया की हरकत” बताकर हल्का दिखाने की कोशिश की। निदा ने स्पष्ट चेतावनी दी—अगर मुझे कुछ होता है, तो इसकी सीधी जिम्मेदारी पुलिस और मेरे चचिया  ससुर पर होगी। दुनिया सब देख रही है। उन्होंने मांग की कि घर में घुसकर चाकू दिखाने वाले आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हो और उनकी सुरक्षा में जरा भी ढील न बरती जाए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!