खबर अपडेट हो रही है ….फतेहगंज में गुमशुदा का मिला शव , पुलिस मामले की जांच में जुटी 

SHARE:

राजकुमार 
बरेली :  फतेहगंज पश्चिमी में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  हालांकि जानकारी होते ही फोरेंसिक टीम भी पहुंची और  घटना स्थल का जायजा लेकर साक्ष्य जुटाने के प्रयास भी किये।  बताया यह जा रहा है कि शव को देखकर इस बात की गुंजाइश ज्यादा कि गुमशुदा हुए व्यक्ति की हत्या की गई हो , वहीं  शव के चेहरे पर चोट के निशान पर भी इस तरफ की इशारा कर रहे है। शव भी रोड़ से 50 मीटर की दूरी पर मिला है यह भी संकेत दे रहा है कि हादसे में मौत की कम ही संभावना है। घटना की जानकारी होते ही शहर से भी पुलिस के आलाधिकारियों के पहुंचने की खबर है।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी के गांव चिटौली के रहने वाले रामबाबू (35  )पुत्र जीवन  गुरुवार शाम 6 बजे से बाजार करने की बात कहकर अपनी मोटरसाइकिल से निकले थे।  इसके बाद वह घर नहीं पहुंचे परिजन रात भर रामबाबू को तलाशते रहे।  परेशान होकर परिजनों ने करीब 10 बजे रामबाबू के परिजनों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस बीच साढ़े 10 बजे एक आसपास फतेहगंज राधा कृष्ण मंदिर से कुछ दूरी पर शव पड़े होने के साथ बाइक के खड़े होने की सूचना मिल गई।  मौके पर शव को देखते ही परिजनों ने रोना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई गई है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!