बरेली। सोमवार सुबह बरेली रेलवे जंक्शन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुरादाबाद की ओर से महाराष्ट्र जाने वाली मालगाड़ी के एक डिब्बे से अचानक धुआं उठने लगा। घटना बरेली रेलवे जंक्शन के पास हुई, जहां धुआं देखते ही यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने तुरंत स्थिति की जानकारी स्टेशन प्रशासन को दी।

सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित आखिरी डिब्बे को पूरी मालगाड़ी से कटवाकर अलग करने के निर्देश दिए। तकनीकी टीम और रेलवे स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित डिब्बे को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। डिब्बे में उठ रहे धुएं और आग की आशंका को देखते हुए पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन चलाया गया। लीडिंग फायर मैन उदित राज ने बताया कि सुबह मालगाड़ी ट्रेन के आग लगने की सूचना मिली थी, मौके पर जाकर आग पर काबू पा लिया गया। ट्रेन के डिब्बे में पेंट सहित तमाम तरह का माल रखा हुआ था। फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच चल रही है।




