खबर कॉम्पैक्ट:अल्पसंख्यक अधिकार गोष्ठी का  हुआ आयोजन ,

SHARE:

  • बरेली में ऑल इंडिया जमात ने मनाया अल्पसंख्यक दिवस
    गोष्ठी में बताया गया संविधान का मुस्लिम समाज के लिए महत्व
    मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सभी मुसलमानों से संविधान की कॉपी रखने की अपील  

बरेली।  ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने सोमवार को अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर एक गोष्टी ग्रांड मुफ्ती हाउस में आयोजित की । गोष्टी की अध्यक्षता करते हुए मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु सरकार बहुत सारी स्कीमें चला रही है मगर उसका फायदा मुसलमानों को नहीं मिल पाता है। मौलाना ने कहा कि वह सभी लोगों से अपील करते है  कि  हर व्यक्ति अपने घर में संविधान की किताब रखें और उसको पड़े, संविधान हमारी जम्हूरियत की बहुत बड़ी ताकत है, इसी किताब में अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार को परिभाषित किया गया है इसलिए ज़रूरत है कि घर का हर व्यक्ति संविधान की लिखी हुई बातों को समझें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!