बरेली। स्टांप एवं निबंधन विभाग के नए सर्वर सिस्टम ने शुरुआत के साथ ही जनता और अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। चार दिन बाद बुधवार को रजिस्ट्री कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन नया सर्वर बार-बार हैंग होता रहा, जिसके चलते दोपहर 2 बजे तक केवल तीन बैनामों का पंजीकरण हो सका। सुबह से ही सदर तहसील के उप निबंधक प्रथम और द्वितीय कार्यालयों में खरीदारों और विक्रेताओं की लंबी कतारें लगीं रहीं, मगर सर्वर डाउन रहने से ऑनलाइन अपलोडिंग नहीं हो सकी। कई लोग घंटों इंतजार के बाद निराश होकर लौट गए।
रजिस्ट्री के कराने पहुंचे सियासी मंच के नेता वसीम मियां ने बताया कि वह आज रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे । लेकिन सर्वर हैंग होने के चलते उनका काम नहीं हो सका। जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी मांग है कि जल्द सिस्टम को दुरस्त कर समस्या का जल्द से जल्द निराकरण होम
दस्तावेज लेखक जाबिर खां ने मीडिया को बताया कि महीने भर से रजिस्ट्री का काम बाधित है, आज चार दिन बाद काम शुरू हुआ लेकिन नया सिस्टम भी कुछ देर में ही बैठ गया। इससे ग्राहकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक 8 से 11 नवंबर तक पुराने सर्वर से डेटा ट्रांसफर किए जाने के कारण पूरे प्रदेश में बैनामा पंजीकरण बंद था। विभाग का दावा था कि नया सर्वर तेज और पारदर्शी काम करेगा, लेकिन पहले ही दिन सिस्टम क्रैश हो गया, जिससे विभागीय तैयारियों की पोल खुल गई।
दस्तावेज लेखकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि काम बंद रहने से उनकी आय पर असर पड़ा है और नया सर्वर भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, नए सिस्टम में डेटा माइग्रेशन पूरी तरह सफल नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से सॉफ्टवेयर बार-बार हैंग हो रहा है। तकनीकी टीम को सुधार कार्य में लगाया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि सर्वर जल्द सुचारू रूप से काम करने लगेगा।



