बरेली।जनता की शिकायतों को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जनपद के सभी अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी , तहसीलदार और जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक अनिवार्य रूप से अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करें तथा जनता की समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतें मिल रही हैं कि कई अधिकारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते, जिससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर होती है, जो कि किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
डीएम सिंह ने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में सुबह 10 से 12 बजे तक का समय केवल जनसुनवाई के लिए आरक्षित रहेगा, इस दौरान किसी भी प्रकार की बैठक या अन्य गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी, जब तक कि कोई अत्यंत आवश्यक स्थिति न उत्पन्न हो।
उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ आम जनता की बात सुनें और प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण करें, ताकि लोगों का प्रशासन पर विश्वास बना रहे।
