आदर्श दिवाकर
बरेली। ग्राम पंचायत गहवरा ने रविवार को विकास के नए कीर्तिमान रचते हुए एक भव्य लोकार्पण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम प्रधान संतोष कुमारी शर्मा एवं प्रधानपति नरेंद्र शर्मा ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी देखने को मिली।
समारोह में बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, एसडीएम तृप्ति गुप्ता तथा पूर्व जिलाध्यक्ष पवन शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की और गांव के विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर गांव में गौशाला, सीएससी सेंटर, सामुदायिक स्थल, सार्वजनिक शौचालय, आरसी सेंटर, रामगंगा मार्ग पर पुलिया, अन्नपूर्णा दुकान, लींच पिट, और सीसी सड़कों का लोकार्पण किया गया।
सांसद गंगवार ने अपने संबोधन में कहा, “गांव के बिना देश का विकास अधूरा है। केंद्र और राज्य सरकारें गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।”
विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा, “सरकार की प्राथमिकता है कि गांव आत्मनिर्भर बनें और आधुनिक सुविधाओं से युक्त हों।”
महापौर डॉ. उमेश गौतम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा, “गांव की प्रगति में सभी मिलकर भागीदारी निभाएं और विकास की रफ्तार बनाए रखें।”
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि देवेंद्र शर्मा ने किया।
समारोह में संतोष गंगवार, सत्यवीर गंगवार, भगवानदास, छेदालाल, चंद्रभान, मोर सिंह मौर्य, तोताराम, हृदेश शर्मा, कृष्णपाल, चौधरी नरेंद्र सिंह, जयपाल शर्मा, अरविंद, राजवीर, मोहनलाल पाली, राजेश कश्यप, नेमचंद कश्यप, बुद्धसेन वाल्मीकि, सुरेश शर्मा, भुवनेश शर्मा, टिंकू यादव सहित कई सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।
गहवरा ने इस समारोह के माध्यम से यह संदेश दिया कि ग्रामीण भारत भी विकास की दौड़ में पूरी मजबूती से शामिल है।
