- मदीहा खान बनीं वाइब्रेंट क्लब की प्रेसीडेंट,
- समीर हुसैन संभालेंगे सेक्रेटरी का दायित्व
बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज (एसआरएमएस-आईपीएस) में वाइब्रेंट क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। नई कमेटी में मदीहा खान को प्रेसीडेंट और समीर हुसैन को सेक्रेटरी चुना गया।

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति, निर्देशक प्रशासक आदित्य मूर्ति, ट्रस्ट सलाहकार सुभाष मेहरा, प्राचार्य डॉ. जसप्रीत कौर और डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. शिवांक चौधरी (पी.टी.) ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और गणेश स्तुति से हुई। इसके बाद वाइब्रेंट क्लब के निवर्तमान प्रेसीडेंट गौरव कार्की ने अतिथियों का स्वागत किया और क्लब की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने ही मदीहा खान को प्रेसीडेंट पद की शपथ दिलाई और नई टीम को शुभकामनाएं दीं।

नई प्रेसीडेंट मदीहा खान ने कमेटी के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर चेयरमैन देव मूर्ति ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
समारोह का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।




