News Vox India
नेशनल

जाने गुरुवार को कैसा रहने है आपका दिन, देखे राशिफल

आचार्य सत्यम शुक्ला

Advertisement

मेष, आज के दिन विरोधी शांत होकर आपसे स्वत: समझौता करेंगे मान सम्मान में वृद्धि होगी दान धर्म परोपकार में मन लगेगा।

 

वृष, आज के दिन झगड़ा झंझट से दूर रहना ही हितकर होगा अन्यथा अनावश्यक की परेशानी हो सकती है कार्य विलंब से पूरे होंगे।

मिथुन, आज के दिन सावधान रहे किसी विश्वास पात्र व्यक्ति से धोखा भी हो सकता है व्यर्थ का झूठ का उपदेश देने की प्रवृत्ति न अपनाए।

कर्क, आज के दिन राजकीय तथा न्यायालय संबंधित कार्यों में आपको लाभ मिल सकता है मन शांत रहेगा धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।

सिंह, आज के दिन बौद्धिक क्षमता में कमी आ सकती है मित्रों एवं परिजनों से पूर्ण सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा।

कन्या, आज के दिन भूमि भवन वाहन तथा भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी स्त्री परिवार का उत्तम सुख सानिध्य
प्राप्त होगा।

तुला आज के दिन मन में उथल-पुथल मची रहेगी सत्कर्मों के माध्यम से मन शांत होगा बिना किसी कारण किसी से विवाद हो सकता है सावधानी बनाकर रखें।

वृश्चिक, आज के दिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें आर्थिक लाभ कुछ कम होगा कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी।

धनु , आज के दिन आपका साहस एवं धैर्य विपरीत परिस्थितियों में भी आपको विचलित नहीं होने देगा।लाइफ पार्टनर का भी सहयोग मिलेगा।

मकर, आज के दिन आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी वाणी व्यवहार से आप सबको आकर्षित कर सकते हैं आपके द्वारा सामाजिक कार्य होगे।

कुंभ, आज के दिन प्रत्येक कार्य को सोच समझकर तथा अपने विश्वसनीय लोगों से परामर्श लेकर ही संपन्न करें वाहन आदि चलाने में सावधानी बनाकर रखें।

 

मीन, आज के दिन अनायास ही व्यवसाय व्यापार में बाधा उत्पन्न होगी आत्म बल बनाकर रखें पिता का सानिध्य प्राप्त होगा।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
माघ मास
शुक्ल पक्ष:
30 जनवरी 2025
दिन गुरुवार
प्रतिपदा तिथि
राहु काल दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक
शुभ चौघड़िया प्रातः 6:00 बजे से 7:30बजे तक
लाभ चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 4:30 से 6:00 बजे तक

Related posts

रामपुर में नवाब अहमद अली खान द्वारा बनाया गया शिवमंदिर, जहां आपसी भाईचारे के खिलते है फूल,

newsvoxindia

Horoscope for August 21, 2022:वृषभ राशि में उच्च का चंद्रमा चमकाएगा किस्मत करें -भगवान सूर्य की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

आज मंगला गौरी के साथ हनुमान जी की पूजा करेगी मंगल ही मंगल ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment