बरेली । मीरगंज थाना क्षेत्र में प्रेमप्रसंग के मामले में दो बच्चों की मां ने अपने नाबालिग प्रेमी के साथ जहर खा लिया । बाद में प्रेमिका महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रेमी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। मीरगंज पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र में तथाकथित प्रेमी प्रेमिका ने किसी समय जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना के बाद दोनों की हालत बिगड़ी तो दोनों के परिजनों ने उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया।
उपचार के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है।सूत्रों के अनुसार महिला दो बच्चे की मां हैं, जबकि प्रेमी नाबालिग है। इस दर्दनाक घटना ने गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।ग्रामीणों के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन परिवार की नाराजगी के चलते उन्होंने यह यह सख्त कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने सबकों चौंकाया है। जिसने भी घटना को सुना वह आश्चर्यचकित रह गया। फिलहाल घटना को इस समय चर्चाओं में गर्म है।