जाने किस राशि के जातक के जीवन हो मंगल , देखे अपना राशिफल

SHARE:

ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला

मेष, आज के दिन मन प्रसन्न रहेगा आत्मविश्वास भरपूर रहेगा परिवार का साथ मिलेगा।

वृष, आज के दिन आत्मविश्वास में वृद्धि होगी कारोबार में वृद्धि होगी परिश्रम भी अधिक रहेगा।

मिथुन, आज के दिन आत्मविश्वास में कमी आएगी कारोबार में कुछ कठिनाई आ सकती है स्वास्थ्य का ध्यान दें।

कर्क, आज के दिन मन में असंतोष बना रहेगा क्रोध व वाद विवाद से बचने का प्रयास करें।

सिंह, आज के दिन नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं विवादित चीजों से दूर रहे कोर्ट कचहरी मामले में लाभ होगा।

कन्या, आज के दिन व्यापारियों में व्यस्तता बनी रहेगी कारोबार को लेकर भाग दौड़ अधिक हो सकती है।

तुला, आज के दिन नौकरी में उन्नति हो सकती है वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है परिवार में सुख शांति बनी रहेगी।

वृश्चिक, आज के दिन आत्म संयम रहे माता-पिता का साथ मिलेगा कारोबार से आए में वृद्धि होगी।

धनु, आज के दिन आत्मविश्वास कुछ कमजोर हो सकता है नौकरी में कार्य क्षेत्र में बदलाव के साथ स्थान परिवर्तन हो सकता है।

मकर, आज के दिन मन अशांत हो सकता है धैर्यशीलता बनाकर रखें जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान दें।

कुंभ, आज के दिन आत्मविश्वास भरपूर रहेगा मन प्रसन्न रहेगा पिता के सेहत का ध्यान रखें।

मीन, आज के दिन मन दुखी हो सकता है संतान की सेहत का ध्यान रखें नौकरी में कार्य क्षेत्र में बदलाव की संभावना है।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
पौष मास
कृष्ण पक्ष:
हेमंत ऋतु
17 दिसंबर 2024
दिन मंगलवार
द्वितीया तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र
राहुकाल दोपहर 3:00 से 4:30 तक
लाभ चौघड़िया 10:30 बजे से 12:00 तक
अमृत चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 तक

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!