News Vox India
नेशनल

महिला जिला  अस्पताल का चौकीदार कर्मी गिरकर हुआ घायल

बरेली । महिला जिला अस्पताल में तैनात चौकीदार बुधवार सुबह को  जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसके चलते चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से  स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।
स्वाथ्य कर्मी चौकीदार  को उठाकर जिला अस्पताल ले गए  जहां डॉक्टरों ने पट्टी करके चौकीदार को अस्पताल में भर्ती कर लिया
। साथ ही परिजनों को भी  घटना की सूचना दी गई। महिला जिला अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि अचानक सुरक्षा कर्मी मुरारीलाल जीने पर चढ़ते समय जमीन पर गिर गया । जिससे सिर में चोट लगने से बहुत खून बहने लगा । इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया है।
जहां डॉक्टरों ने उसकी उसकी  हालत देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया है। महिला जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर त्रिभुवन प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और संविदा कर्मचारी का हालचाल लिया। जिला अस्पताल के ईएमओ ने  शैलेेेश  रंजन ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। चौकीदार का इलाज चल रहा है।

Related posts

रिश्ते शर्मसार: ससुर ने बहू के साथ किया दुष्कर्म, सास को बताया तो बोली-ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं

newsvoxindia

आज द्वादशी में ऐसे करें माता लक्ष्मी और भोलेनाथ की पूजा ,लगे इन चीजों का भोग, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

असम की अमर प्रेम कहानी : प्रेमी ने मृत प्रेमिका से रचाई शादी , जिंदगीभर शादी नहीं करने की खाई कसम .

newsvoxindia

Leave a Comment