News Vox India
धर्मनेशनलशहर

जाने शनिदेव की किस राशि पर रहेगी विशेष कृपा , जाने अपना राशिफल

आचार्य सत्यम शुक्ला

Advertisement

मेष, आज के दिन सावधानी से करने होंगे अपने कार्य विरोधी काम बिगाड़ने का प्रयास करेंगे।

वृष, आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है कोई बहुत समय से रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा।

मिथुन, आज के दिन विद्यार्थियों को अच्छा शिक्षा क्षेत्र में लाभ होगा विवादित कार्यों से दूर रहे।

कर्क, आज के दिन विरोधी जनों से सावधानी बनाकर रखें अपने कार्य को योजना तहत पूर्ण करें।

सिंह, आज के दिन पुराने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है व्यापार क्षेत्र में अधिक परिश्रम की आवश्यकता है।

 

कन्या, आज के दिन व्यापार में अच्छा लाभ होगा कुछ वरिष्ठ लोगों से संपर्क बढ़ेगा।

तुला, आज का दिन शुभ रहेगा व्यापार में अच्छा लाभ होगा वाद विवाद से दूर रहने का प्रयास करें।

वृश्चिक, आज के दिन आत्म बल में वृद्धि होगी मित्रों का साथ अच्छा प्राप्त होगा धन लाभ होगा।

 

धनु, आज के दिन कार्य क्षेत्र में अधिक प्रतिस्पर्धा रहेगी धैर्यशीलता बना कर रखने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।

मकर, जिस कार्य के लिए बहुत समय से दौड़ भाग कर रहे थे वह कार्य आज हो सकता है मन प्रसन्न रहेगा।

कुंभ, आज के दिन पिताजी के माध्यम से व्यापार में अच्छा लाभ होने वाला है पिताजी से सलाह जरूर करें।

मीन, आज के दिन विवादित कार्यों से दूर रहें मान सम्मान पद प्रतिष्ठा में कुछ आंच आ सकती है।

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
कार्तिक मास
शुक्ल पक्ष:
शरद ऋतु
8 अक्टूबर 2024
दिन शुक्रवार
सप्तमी तिथि
राहुकाल, प्रातः 10:30 बजे से 12:00 बजे तक
अमृत चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 बजे तक

Related posts

सांड ने साइकिल सवार युवक को मारी टक्कर , मौत

newsvoxindia

Bareilly News:  बाग़बान अपनों की शिकायत लेकर पहुंचा एसएसपी दफ्तर , एसएसपी ने मामले पर लिया संज्ञान 

newsvoxindia

Todar rashifal:शिवयोग में मंगल की राशि में चंद्रमा करेगा मंगल ही मंगल ,करें हनुमान जी की पूजा ,जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन ,

newsvoxindia

Leave a Comment