News Vox India
नेशनल

रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांव पर आया संकट , ग्रामीणों ने प्रशासन को दी जानकारी

कमलेश शर्मा 

यूपी के शाहजहांपुर के कलान तहसील क्षेत्र के  गांव दहेलिया व परौर, लक्ष्मणपुर समेत कई गांव में बाढ़ का कहर दिखाई दे रहा है | जिससे ग्रामीणों बेहद परेशान है | ग्रामीणों के मुताबिक क्षेत्र में जहां तक नजर जाती है  वहां सिर्फ पानी पानी ही  नजर आ रहा  है। दहेलिया गांव में कुछ लोगों के घरों के पास पानी पहुंच चुका है इसके बाद भी वह घर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं | ग्रामीणों ने  मीडिया को बताया कि  थोड़ा सा जलस्तर बढ़ा तो घर में पानी भर सकता है।

अभी तक प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए है| भारी बारिश के साथ बांधों से छोड़े जा रहे पानी से रामगंगा नदी में बाढ़ से हालात बेकाबू होते जा रहे है। रामगंगा में 2.15 लाख क्यूसेक पानी के पहुंचने से सैकड़ों गांव बाढ़ से घिर गए है। सड़कें जलमग्न हो गई है। हजारों हेक्टेयर खेतों में फसलों के ऊपर से कई फीट ऊपर से पानी चल रहा है। ग्रामीणों का यह भी  कहना है कि अगर ऐसे ही रहा तो   कई गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे।हालाँकि ग्रामीणों ने प्रशासन को  हालातों से  अवगत कराया   | बताया यह भी जा रहा है की  सुबह से लेकर शाम तक काफी रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है  जिससे  गांव की गलियों में पानी चलना शुरू हो गया है | प्रशासन ने ग्रामीणों को राहत देने के लिए हर स्तर से प्रयास शुरू कर दिए है |

Related posts

कोई शरणार्थी संकट नहीं है हम मदद करने की कोशिश कर रहे हैं: विदेश मंत्री एस जयशंकर,

newsvoxindia

कश्मीर टारगेट किलिंग के जबाव में सरकार को फाइनल गेम खेलना चाहिये : महंत दिलीपदास

newsvoxindia

यूपी में हादसों का दिन: श्रावस्ती के बाद शाहजहांपुर में ट्रेक्टर ट्राली नदी में गिरने से पांच बच्चों सहित 11 की मौत, घटना की सरकार कराएगी जांच,

newsvoxindia

Leave a Comment