News Vox India
नेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

वंदे भारत बरेलीवासियों की लखनऊ सफर को बनायेगी आसान

 

बरेली ।  मेरठ से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का बरेली में ठहराव होगा । जिससे बरेली के यात्री अपनी लखनऊ यात्रा को मात्र तीन घंटे में पूरी कर सकेंगे। । पहले लखनऊ पहुंचने में 4 से 5  घंटे लगा करते थे। इस ट्रेन के चलने से लखनऊ और मेरठ जाने वाले यात्रियों को आने जाने में भी  बहुत आसानी रहेगी ।मेरठ से चलकर बरेली पहुंची वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना , मेयर उमेश गौतम सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे और उन्होंने वंदे भारत के बरेली में स्टॉप होने पर खुशी जताई। वनमंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शामिल हमारे पीएम ने आज तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी देकर रवाना किया है।

 

 

 

इनमें से एक वंदे भारत मेरठ से रवाना होकर बरेली पहुंची है। इस ट्रेन को बरेली से जोड़ा गया अब लखनऊ पहुंचने में केवल तीन घंटे लगा करेंगे । जनता को इससे बड़ी सहूलियत मिलेगी। मेयर उमेश गौतम ने कहा बरेली को दूसरी वंदे भारत ट्रेन कनेक्टिविटी के साथ मिली है।जिस तरह भारत अर्थव्यवस्था के मामले में तेजी से बढ़ रहा है उसी तरह यह ट्रेन मिली है। आज के दौर में तेजी से आवागमन तेज हो इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री ने इस बात को समझा है।इसी बात को देखकर वंदे भारत ट्रेन चलाई गई है। पहले यात्रा करने में 10 से 14 घंटे लगते थे अब वह यात्रा 6 घंटे में हो रही है ।वह बड़ी बात है।

Related posts

फल खरीदने से पहले जाने ,  बरेली की डेलापीर फल मंडी में  फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

उच्च राशि में गतिशील चंद्रमा रहेगा बेहद सकारात्मकता का प्रतीक, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

रामनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने ई रिक्शा चालक को मारी टक्कर हुआ गंभीर घायल

newsvoxindia

Leave a Comment