News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए नेता जी मुलायम सिंह यादव  ,

नेता जी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब ,
Advertisement

सैफई :  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का राजकीय सम्मान के साथ  आज उनके पैतृक गांव  सैफई में अंतिम संस्कार किया गया। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव ने  उनके पार्थिव शरीर को  मुखाग्नि दी। मुलायम सिंह के   अंतिम सफर के दौरान सपा मुखिया का पूरा परिवार मौजूद रहा है। बीते दिन मुलायम सिंह का बीमारी के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।  मुलायम अपने राजनीतिक जीवन में यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री बनने के साथ सात बार सांसद रहे।  उन्होंने रक्षा मंत्री के तौर पर भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी  निभाई थी। मुलायम सिंह का जन्म  22 नवंबर 1939 को इटावा में हुआ था।  मुलायम सिंह राजनीति में आने से पहले एक शिक्षक होने के साथ एक पहलवान हुआ करते थे। वह 1967 में जसवंत नगर से पहली बार विधायक बने , कुल मिलाकर वह अपने जीवन में 9 बार विधायक बने।
वीडियो में देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें ,
www.newsvoxindia.com
सपा संरक्षक मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , बाबा रामदेव , राजस्थान के सीएम  अशोक गहलौत ,  बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव , कांग्रेस वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे , प्रमोद कुमार, एमपी के  पूर्व सीएम कमलनाथ , कांग्रेस वरिष्ठ नेता भूपेश बधेल ,   फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन एवं उनकी मां जया बच्चन , एनसीपी के नेता शरद पवार  सहित अन्य कई भाजपा  वरिष्ठ नेता पहुंचे। वही मुलायम सिंह  विचारधारा से प्रभावित बड़ी संख्या में जन समूह पहुंचा था।  इस दौरान सभी की आँखे अपने नेता को खो देने से नम थी।   सभी का यही कहना था कि मुलायम सिंह जैसा धरती से जुड़ा नेता होना होना मुश्किल है।   मुलायम सिंह ने अपने जीवन में पिछड़ों एवं अति पिछड़ों साथ अल्पसंख्यकों के लिए लम्बा संघर्ष किया था।  उनके राजनीतिक जीवन में जनता उन्हें मुल्ला मुलायम सिंह के साथ धरतीपुत्र के नाम संबोधित करती थी।
वीडियो में देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें ,
जानिए कब कब मुलायम सिंह यूपी के बने थे मुख्यमंत्री :
पहली बार सीएम 1989 से 1991 तक रहे ,
दूसरी बार  सीएम : 1993 -1995  तक रहे ,
तीसरी बार सीएम : 2003 -2007 तक रहे ,

Related posts

पीलीभीत का कांवरिया बेहोश होकर गिरा, जिला अस्पताल रैफर

newsvoxindia

कावड़िये की ट्रेक्टर ट्राली से कुचलकर मौत , मृतक के परिवार में मचा हड़कंप,

newsvoxindia

आज का राशिफल: शनिदेव की पूजा से आज मिलेगा आशीर्वाद, इन राशियों को होने वाला विशेष फायदा,

newsvoxindia

Leave a Comment