News Vox India
नेशनलशहर

उत्तराखंड : गुलदार ने मासूम को बनाया अपना निवाला , वन मंत्री ने घटना पर जताई नाराजगी

 

 

 

स्वरूप पूरी,

श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड के कई जगहों पर  गुलदार का खौफ बढ़ता जा रहा है ।  जिसके चलते  कई स्थानों पर शाम ढलते ही सड़के सूनी हो जाती हैं । पहाड़ों की की हालत  बेहद चिंताजनक  हैं। इसी क्रम में पौड़ी जिले के बड़ेथ गांव में हुई घटना ने  सब को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में राज्य के वन मंत्री ने खुद चिंता जाहिर की है। बड़ेथ गांव में 5 वर्षीय नन्हे बालक आर्यन को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था।  लाल सिंह रावत के पुत्र आर्यन को गुलदार 2 किलोमीटर तक खींच कर ले गया था ।  मामले में जिम्मेदार वन महकमा एक बार फिर नाकाम नजर आया ।

वन मंत्री सुबोध उनियाल तक को भी इसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मिली।  वन मंत्री सुबोध उनियाल के कड़े रुख को देखते हुए अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया तो शुरू कर दी है।  जानकार बताते है कि पहाड़ों की स्थिति देखें तो हर जगह सुरक्षा मुहैया कराना संभव तो नहीं ,मगर ग्रामीण स्तर पर वन महकमे को सुरक्षा के लिए इंतजाम करने के लिए कोई रणनीति तैयार करनी होगी।  लोगों को भी जागरूकता अभियान चलाकर संवेदनशील क्षेत्रों में सामूहिक रूप से चलाना होगा।

Related posts

ब्रेकिंग : सोने के दाम में आई तेजी , चांदी हुई सुस्त  , आज के यह है भाव ,

newsvoxindia

भाजपा जिताने को भाजपाई कर रहे घर-घर प्रचार

newsvoxindia

पार्टी कार्यकर्ताओं एवं  नेताओं को एकजुट होने का मंत्र दे गए अखिलेश यादव

newsvoxindia

Leave a Comment