बरेली के आईएमए ऑडिटॉरीयम में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सिंगिंग व डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स संघ व बरेली डान्स स्पोर्ट्स संघ के द्वारा किया रहा है। बरेली संघ की अध्यक्षा मंदीप कौर व सचिव आशीष मिश्रा मुख्य आयोजन कर्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में मेरठ, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, बुदाऊँ, ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, आगरा मण्डल, अयोध्या मण्डल, प्रयाग राज मण्डल, बरेली मण्डल प्रतियोगिता को जीतकर लगभग 150 से अधिक सिंगिंग व डान्स खिलाड़ी भागीदारी कर रहे है ।
निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय उपलब्धि प्राप्त नृत्य कलाकार अमन राघव, तान्या सिंघल, देवेंद्र ढींगरा, आदित्य भट्ट, गायक कलाकार विक्रम जी है।कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन करने के साथ गणेश वंदना की मनमोहक नृत्य से की। आज जूनियर वर्ग बच्चों की प्रतियोगिता में 4 वर्ष से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने एक बढ़के एक प्रस्तुति दी । अतिथि रूप में विभिन्न ज़िले के पद अधिकारी मुज़फ़्फ़रनगर सचिव व उत्तर प्रदेश संघ के आयोजन सचिव मोहन अरोरा, सहारनपुर से मनीष चावला, मुरादाबाद संघ उपाध्यक्ष निशान्त कुमार, सचिव राजकुमार, मेरठ संघ अध्यक्ष सीमा गर्ग, वाराणसी संघ सचिव गौरव शर्मा, लखनऊ संघ सचिव सौम्या वर्मा, गौतमबुद्ध नगर सचिव श्रेया मंगल, बुदाऊँ सचिव देवेंद्र, रामपुर संघ से हर्षित, आगरा मण्डल मथुरा संघ से भावना शर्मा, लोकवर्धन भाटिया आदि उपस्थित रहे ।
आज ही सीनियर वर्ग के डांस व सिंगिंग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जो भी प्रतिभागी विजेता बनेगा उनका चयन गुजरात में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा जिसमें विभिन्न राज्यों के विजेता कलाकार खिलाड़ी अपने अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तर प्रदेश टीम राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के बाद अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय में सम्मिलित होने का मौक़ा प्राप्त करेंगी ।