News Vox India
नेशनलराजनीतिशहर

मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर उमा का मार्च आज ,

भोपाल एमपी। मध्यप्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर यू-टर्न लेने वाली भाजपा नेत्री और पूर्व सीएम उमा भारती अब भोपाल में मार्च निकालेंगी।  आज उमा  भोपाल के मां कर्फ्यू वाली और काली की आरती उतारेंगी और पैदल चलेंगी। साथ ही दो मिनट का मौन भी रखेंगी। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ सरकार के कार्यक्रम में शामिल होंगी। बता दें कि शराब के मुद्दे पर उमा भारती शिवराज सरकार को कई बार घेर चुकी हैं।

Advertisement

 

भोपाल की शराब दुकान में पत्थरबाजी करने के साथ समय-समय पर वे आंदोलन भी करती रही हैं। करीब तीन महीने पहले उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को 3 पेज का लेटर लिखा और इसे सार्वजनिक भी किया था। लेटर में उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी पीड़ा जाहिर की थी। उमा ने सभी भाजपा शासित राज्यों में एक जैसी शराब नीति लागू करवाने की मांग भी की थी। उन्होंने लिखा था कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी पर मैं लगातार सक्रिय हूं, फिर कल जब घुटन महसूस हुई, तब प्रेस विज्ञप्ति और ट्वीट किए। अभी से लेकर अक्टूबर तक मैं अकेले ही शराब की दुकानों व अहातों के सामने खड़ी होऊंगी, फिर अक्टूबर में गांधी जयंती पर भोपाल की सड़कों पर महिलाओं के साथ मार्च करूंगी, इसलिए जो भी इसके समर्थन में हों, अपने स्तर से प्रयास करें।

Related posts

अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलटा, तीन वर्षीय बच्ची की मौत

newsvoxindia

आज शुक्र ग्रह सिंह राशि में हो रहे अस्त राशियों पर पड़ेगा असर,

newsvoxindia

पंचायती चुनावी रंजिश में बुजुर्ग की गोली मारकर  हत्या, बुजुर्ग के भतीजी- भतीजे पर लगा हत्या का आरोप 

cradmin

Leave a Comment