News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

महिलाओं से लूटपाट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 

बरेली। महिलाओं के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को प्रेमनगर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस घटना में एक बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से भी घायल हुआ है। वही पुलिस ने एक बदमाश को भागने के प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया है। प्रेम नगर पुलिस के मुताबिक आरपीएफ वैरक के पास लूट के दो संदिग्ध देखे जाने की मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी।

 

 

इसी दौरान पुलिस को दो संदिग्ध युवक मोटर साइकिल से आते हुए दिखाई दिए । पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी , जब पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो पुलिस की एक गोली बदमाश नागर सिंह निवासी अलीगढ़ के पैर में जा लगी , दूसरा बदमाश अमित उर्फ रवि निवासी बरेली भागने की कोशिश करते हुए जमीन पर गिर गया जिसे पुलिस ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास एक तमंचा , दो कारतूस , एक मोटरसाइकिल, 1लाख 82 हजार रुपये नकद बरामद हुए है।सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कल प्रेमनगर थाना क्षेत्र में दो संदिग्धों के आरपीएफ वैरियर के पास होने की सूचना मुखबिर से मिली थी। इसी दौरान प्रेमनगर इंस्पेक्टर की अगुवाई में पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक सवारों को पकड़ने की कोशिश की तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी ।

 

 

पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की तो एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी दूसरे बदमाश को पुलिस ने भागकर पकड़ लिया ।सीओ पंकज श्रीवास्तव के यह भी बताया कि पकड़े गए बदमाश बुजुर्ग महिलाओं , एवं महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे । बदमाशों ने बरेली , गाजियाबाद , इटावा , कंन्नोज में ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है। प्रेमनगर पुलिस ने मुठभेड में दोनों बदमाश को गिरफ्तार किया है।वहीं सीओ पंकज यह बताया कि पुलिस ऐसे सर्राफ को भी तलाश कर रही है जो बदमाशों से लूट का सामान भी खरीद लेते थे।

Related posts

जयमल के दौरान दुल्हन को दूल्हे से आने लगी बदबू, जानिए फिर क्या हुआ ,

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बन्दरों का आतंक दो दिन में पांच लोगों काटा,

newsvoxindia

मारपीट के मामले मे पुलिस ने चार पर लिखा मुकदमा, रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में है विवाद,

newsvoxindia

Leave a Comment