बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को लोकेश नाम के युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो नाबालिग ममेरे फुफेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना करने में इस्तेमाल की गई बेल्ट के साथ एक बाइक को बरामद किया है। बरेली पुलिस के मुताबिक लोकेश की हत्या नाबालिगों ने इसलिए कर थी क्यों कि लोकेश के उसके मां के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था । यही कारण था कि दोनों नाबालिगों ने लोकेश की एक खेत मे गला घोंटकर हत्या कर दी।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव में लोकेश का शव एक खेत से बरामद हुआ था। जिसकी पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने जांच की थी । आज पुलिस ने खुलासा करते हुए दो नाबालिग भाइयों को गिरफ्तार किया है। जिनको माननीय न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।