News Vox India
इंटरनेशनलकैरियरनेशनलबाजारमनोरंजनशहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में दो दिवसीय फाइनेंसियल एजुकेशन सेमिनार का आयोजन

बरेली । महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के व्यवसाय प्रबंधन विभाग ने फाइनेंसियल एजुकेशन पर एक सफल दो दिवसीय सर्टिफिकेशन सेमिनार का आयोजन किया। यह सेमिनार 19 दिसंबर २०२४ से २० दिसंबर २०२४ तक चला। इस सेमिनार का आयोजन एनआईएसएम के साथ मिल कर हुआ। माननीय कुलपति महोदय प्रोफ के पी सिंह जी के नेतृत्व में सेमिनार को आयोजित किया गया । प्रोग्राम कन्वेनर विभाग अध्यक्ष प्रोफ डॉ तूलिका सक्सेना रहीं तथा कोऑर्डिनेटर डॉ रूचि द्विवेदी थी। प्रवक्ता नवाबुद्दीन, सेबी इम्पैनलेड एक्सपर्ट थे।

 

सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को अपने फाइनेंसियल स्टेटस को किस तरह से सुरक्षित रखें तथा सही इन्वेस्टमेंट किस तरह से करें पर मार्गदर्शित किया गया । सेमिनार में म्यूच्यूअल फंड्स, स्टॉक एक्सचेंज जैसी जानकारी दी गयी। सेमिनार में डॉ विमल कुमार, डॉ रामबाबू, कामिनी विश्वकर्मा ,डॉ नंदिता शर्मा, डॉ सुनील कुमार, ऋचा सिंह तथा वैशाली विश्वकर्मा समेत कई विभाग के शिक्षक उपस्थित रहे तथा १०० से अधिक छात्रों की उपस्थिति रही ।

Related posts

जल जीवन मिशन के योजना में बनाये जाने वाले ओवर हेड टैंक के भूमि चयन की जाए : डीएम बरेली

newsvoxindia

आजम खान की सजा पर स्टे की मांग को सेशन को कोर्ट ने किया खारिज 

newsvoxindia

यूपी – महाराष्ट्र में भाजपा को मुसलमानों ने खुलकर सपोर्ट किया, अब भाजपा उनकी सोचे

newsvoxindia

Leave a Comment