बरेली । भमोरा पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के साथ ठगी करने वाले दो तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके पास से ठगी किये 50 हजार रुपए भी बरामद किए है। जानकारी के मुताबिक ठगों ने एक बुजुर्ग दंपति को उनके घर मे माया होने की बात कहकर अपनी बातों में ले लिया । इसके बाद ठगों ने बुजुर्ग के घर मे पूजा पाठ करके माया निकालने का खर्चा 5 लाख रुपए बताया ।
बुजुर्ग ठगों की बातों में आ गया । जिस दिन पूजा का दिन आया उस दिन तीन ठगों ने एक मिट्टी की हांडी में बुजुर्ग से पांच लाख रखवाये । जैसी पूजा शुरू होने थी उससे पहले 5 फिट का एक गड्डा खोदा गया और पड़ोस में पूजा करना शुरू किया । इस बीच जब पूजा शुरू हुई तो ठगों ने बुजुर्ग दंपति पर कोई सुगंधित पदार्थ डाला , पदार्थ डालते ही बुजुर्ग दंपति बेहोश हो गए और तीनों ठग पांच लाख रुपये लेकर चम्पत हो गए । जब बुजुर्ग दंपति को अपने साथ हुई ठगी होने का एहसास हुआ तो 10 नवंबर को पीड़ित ने एसएसपी बरेली से शिकायत की ।
इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ , 12 नवंबर को पुलिस घटना के दो आरोपी सादिक अली , निवासी देवरनिया ,शेर खा निवासी भोजीपुरा को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 हजार रुपये बरामद कर लिए। जबकि उनका एक साथी नजाकत अली फरार है।
एसएसपी सिटी मानुष पारीख ने बताया कि तंत्र मंत्र कर माया निकालने के नाम पर वादी के साथ 5 की ठगी की घटना सामने आई थी। इस घटना में आरोपियों ने बुजुर्ग दंपति के ऊपर कोई सुगंधित केमिकल डालकर बेहोश कर दिया था और उसके पांच लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 हजार रुपये बरामद कर लिये है। एक आरोपी अभी फरार है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी भोजीपुरा क्षेत्र से की गई है।