बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहनी वाली छात्रा ने शुक्रवार को पड़ोस में रहने वाला युवक से तंग होकर जहर खाकर लिया था । छात्रा को गंभीर हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक नाबालिग को कई महीनों से परेशान कर रहा था ।
लड़की के मामा ने बताया कि एक लड़का उनके भांजी के घर के पास में रहता है। वह अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता था । उसने और उसकी मां ने उसे जहर देकर मार दिया। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि इज्जतनगर थाने पर नाबालिग द्वारा जहर खाने की सूचना आई थी। नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में पड़ोसियों द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना के मुख्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आगे की अग्रिम कार्यवाही जारी है।