बिलवा में ईंटों से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने ममेरे फुफेरे भाई बहन को रौंदा बहन की मौत भाई घायल

SHARE:

 

भोजीपुरा।ईंटे भरकर जा रहे बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर पांच वर्ष की मासूम सृष्टि की घटनास्थल पर मौत हो गई।जब कि ममेरा भाई विनय चार वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार सृष्टि पुत्री वीरपाल यादव भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पचदौरा कला की रहने वाली है।वह अपनी ननिहाल गांव बिलवा में नाना रामौतार यादव के एक कार्यक्रम में दावत खाने अपने माता-पिता के साथ आई थी।सांय चार बजे सृष्टि अपने मामा लालू यादव के पुत्र विनय चार वर्ष के साथ गांव के मुख्य मार्ग से दूसरे घर पर जा रही थी।

Advertisement

 

 

तभी ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए।जिसमें सृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई जब कि‌ ममेरा भाई चार वर्षीय विनय गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने गंभीर हालत में मासूम विनय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

 

उधर सूचना पर भोजीपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंचायत नामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। मासूम विनय की हालत गंभीर बनी हुई। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि मामले में मृतका के मामा लालू यादव की ओर से दी गई तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!