बरेली। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत स्टेशन योजना से यूपी के दो और उत्तराखंड की एक स्टेशन पर करोड़ों रुपये की लागत के काम होंगे। तीनों स्टेशनों का पीएम मोदी द्वारा 6 अगस्त को वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेलवे की डीआरएम रेखा यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की साथ ही यह भी बताया कि किस तरह सरकार का प्लान है कि अमृत भारत स्टेशन योजना द्वारा लालकुंआ उत्तराखंड , फर्रुखाबाद यूपी, कासगंज यूपी के स्टेशनों का विकास होना है।
डीआरएम ने मीडियाकर्मियों को एक प्रेजेन्टेशन द्वारा करके होने वाले विकास कार्यो को बताया । डीआरएम ने बताया कि लालकुंआ 24 करोड़ , कासगंज 33 करोड़, फर्रुखाबाद 61 करोड़ से विकास कार्य किये जायेंगे। इन विकास कार्यों में बेहतर पार्किंग , प्रकाश व्यवस्था सहित वेटिंग रूम , मॉर्डन प्लेटफार्म ,प्लेटफार्म साफ सफाई के साथ हवाई पुल का निर्माण , शुद्ध जल के साथ तमाम विकास कार्य किये जायेंगे।

यह सभी कार्य वित्तीय वर्ष में कराने की कोशिश रहेगी। डीआरएम रेखा यादव ने यह भी बताया कि स्टेशनों के विकास कार्य कराते समय जगह के महत्वों को देखते हुए प्राचीन लुक के साथ मॉर्डन भी बनाया जाएगा।