नेशनल

आज मीन राशि में गतिशील चंद्रमा चमकाएगा सौभाग्य का सितारा, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

Advertisement
-आज विशेष
आज चंद्रमा बृहस्पति ग्रह की मीन राशि में विचरण कर रहा है।  भोलेनाथ की पूजा अर्चना करना कल्याणकारी रहेगा। आर्थिक लाभ के आज भोलेनाथ का गन्ना के रस से अभिषेक करें, साथ ही रुद्राष्टकम का पाठ करें। रोग शांति के लिए सफेद वस्त्र पहने। सफेद वस्तुओं का दान करें, और चंद्रमा की रोशनी में कम से कम 15 से 20 मिनट बैठे।
देखिए आज का पंचांग
विक्रमी संवत – 2079
शाके – 1944
मास – कार्तिक मास, कृष्ण पक्ष
दिन – सोमवार
तिथि – प्रतिपदा तिथि
नक्षत्र- रेवती  नक्षत्र
योग – व्याघात योग
करण -वालब करण
*किसी भी शुभ कार्य का समय*
अमृत का चौघड़िया प्रातः 6:11 से 7:38 तक
शुभ का चौघड़िया प्रातः 9:07 से 10:32 तक
चर, लाभ, अमृत, चर का चौघड़िया मध्यान्ह 1:30 से रात्रि 7:13 तक
ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा
*जानिए आज का अपना राशिफल*
मेष – काल्‍पनिक और अज्ञात भय से परेशान रहेंगे। खर्च की अधिकता से भी परेशान रहेंगे। मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर रहेगा। मां से लगाव रहेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।
वृषभ – आर्थिक मामले सुलझेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। पीली वस्‍तु का दान करते रहें।
मिथुन – राजसत्‍ता पक्ष का साथ होगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। प्रेम की स्थिति पहले से काफी बेहतर रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।
कर्क – भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। यात्रा करने का अवसर मिल सकता है। अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से काफी बेहतर है। प्रेम में नजदीकी रहेगी। व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें।
सिंह – जोखिम भरा समय है। बस आज का दिन निकल जाए, ठीक हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम बेहतर, व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें।
कन्‍या – जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। पीली वस्‍तु का दान करें।
तुला – शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम से बेहतर की ओर है। व्‍यापार मध्‍यम चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।
वृश्चिक – मानसिक स्थिति परेशानी में रहेगी। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में भावुकतावश थोड़ी तू-तू, मैं-मैं होगी। व्‍यापार सही चलेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।
धनु – गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में अच्‍छी बात जुड़ेगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम पहले से बेहतर लेकिन अभी भी जोखिम है। व्‍यापार ठीक चलेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।
मकर – जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक क्षेत्र में झगड़े की स्थिति आ सकती है। ध्‍यान रखें। व्‍यापार में वृद्ध‍ि संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। लाल वस्‍तु का दान करें।
कुंभ – शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन उनका शमन हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।
मीन – निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्‍तरी होगी। मन बड़ा सुकून महसूस करेगा। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम काफी बेहतर, व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।
Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

फतेहगंज पश्चिमी में चोरों ने कई घरों को बनाया अपना शिकार

फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के तीन गांव से ताबड़तोड़ चोरी…

8 hours

सात तारीख का चुनाव भाजपा को सात समंदर दूर फेंक देगा- अखिलेश यादव

बदायूं के सहसवान के नाधा में आयोजित चुनावी सभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने…

10 hours

आईसीयू में हैं सपा-बसपा – कांग्रेस, इन्हें ऑक्सीजन मत देना- केशव प्रसाद मौर्य

बदायूं - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को बदायूं के कटरा सआदतगंज में आयोजित…

10 hours

अजब गजब मामला : भाजपा – सपा प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दो अधिवक्ताओं में दो-दो लाख रुपए की लगी शर्त ,

मामले को लेकर दोनों अधिवक्ताओं में हुआ अनुबंध    यूपी के  बदायूं में भाजपा और…

10 hours

मजदूरी मांगने पर की गाली गलौज,केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।मजदूरी के रुपए मांगने पर दबंग ने की अभद्रता।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने…

10 hours

बरेली के युवा वोट, शिक्षा ,रोजगार और विकास के मुद्दे पर वोट करके चुनेंगे अपना सांसद

बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तीसरे चरण में चुनाव होने है। इस…

10 hours