नेशनल

आज भगवान गणेश को लगाएं चढाएं दुर्वांकुर और करें मंत्रों का जाप ,जानिए क्या कहते हैं आपके  सितारे

Advertisement

 

-आज विशेष

आज चंद्रमा मंगल की राशि वृश्चिक में विद्यमान है। जिस से भरपूर ऊर्जा मिलेगी। जो कि किसी कार्य के लिए बेहद ही उन्नति दायक माना जाता है। ऐसे में आज भगवान गणेश जी को दूर्वा घास चढाएं। आंवले का भोग लगाएं। गणेश मंत्र का जप करें। साथ ही किन्नरों को हरे वस्त्र दान करें। गाय को हरी घास खिलाएं। इससे सुख समृद्धि में वृद्धि होगी रोग विराम लेंगे।

*जानिए आज का पंचांग*

संवत् -2079

शाके-1944

मास- फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष

तिथि- नवमी तिथि प्रातः 7:30 तक उपरांत दशमी तिथि

दिन-वुधवार

नक्षत्र- ज्येष्ठा नक्षत्र

योग-व्याघात योग

करण- गर करण

राहुकाल- मध्यान्ह 12:30 से 1:54 तक

*जानिए किसी भी शुभ कार्य का समय*

लाभ,अमृत का चौघड़िया प्रातः 6:54 से 9:42 तक

शुभ का चौघड़िया प्रातः 11:06 से 12:30 तक

चर,लाभ का चौघड़िया मध्यान्ह 3:17 से शाम 6:05 तक

ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा

 

आज का राशिफल

मेष-पैसा कमाने की संभावना है। आज परिवार के सदस्यों के बीच पैसों को लेकर विवाद हो सकता है। आपको परिवार के सभी सदस्यों को पैसों के मामले में स्पष्ट रहने की सलाह देनी चाहिए। आज आपके प्रेमी) को कोई चीज चुभ सकती है।

वृष -अपने जीवन को स्थायी न समझें और जीवन के प्रति जागरूकता अपनाएं. आप अपने आप को रोमांचक नई परिस्थितियों में पाएंगे – जो आपको वित्तीय लाभ दिलाएगा। गृह नवीनीकरण कार्य या सामाजिक मेलजोल आपको व्यस्त रखेगा। रोमांस के मामले में आज कुछ ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है।

मिथुन- आध्यात्मिक रुचि के कार्य करने के लिए दिन अच्छा है। समझदारी से निवेश करें। आपके बच्चे के पुरस्कार वितरण समारोह का निमंत्रण आपके लिए एक सुखद अनुभूति होगी। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके माध्यम से अपने सपनों को सच होते देखेंगे। प्रेम के संगीत में डूबे हुए ही इसकी ध्वनि तरंगों का आनंद ले सकते हैं।

कर्क- आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है। आपकी सेहत अच्छी रहने के कारण आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आप धन के महत्व को अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए इस दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है और आप किसी भी बड़ी कठिनाई से बाहर निकल सकते हैं। शाम के समय आपका घर अवांछित मेहमानों से भरा हो सकता है।

सिंह- आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन यात्रा करना आपके लिए थका देने वाला और तनावपूर्ण साबित हो सकता है। आज सफलता का मंत्र उन लोगों की सलाह पर पैसा लगाना है जो मौलिक सोच रखते हैं और अनुभवी भी हैं। परिवार में किसी नए सदस्य के आने की खबर आपको रोमांचित कर देगी। एक समारोह आयोजित करके इस खुशी को सभी के साथ साझा करें। आज तेरी मुस्कान बेमानी है, वो हँसी में नहीं झंकारती, धड़कने से हिचकिचाता है दिल; क्योंकि आप किसी खास को मिस कर रहे हैं।

कन्या- आप में से जो लोग ऑफिस में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर से उन्हीं समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और यह संभव है कि अचानक आपको अनदेखे लाभ की प्राप्ति होगी। दूर रहने वाला कोई रिश्तेदार आज आपसे संपर्क कर सकता है।

तुला-आशावादी बनें और उज्ज्वल पक्ष को देखें। आपका विश्वास और आशा आपकी इच्छाओं और आशाओं के लिए नए द्वार खोलेगा। दिन भर पैसों की आवाजाही बनी रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत भी कर पाएंगे।

वृश्चिक- चिंता आपकी मानसिक शांति में बाधा उत्पन्न कर सकती है, लेकिन कोई मित्र आपकी समस्याओं को सुलझाने में काफी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। नया वित्तीय सौदा अंतिम रूप लेगा और पैसा आपकी ओर आएगा। कल्पनाओं के पीछे न भागें और यथार्थवादी बनें – अपने दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं – क्योंकि यह आपके लिए अच्छा होगा।

धनु – सेहत को लेकर जरूरत से ज्यादा चिंता न करें। बेचैनी बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया गलत रवैये को हराने में सक्षम होगा। आज सफलता का मंत्र उन लोगों की सलाह पर पैसा लगाना है जो मौलिक सोच रखते हैं और अनुभवी भी हैं। आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवनसाथी आपको खुश करने की हर संभव कोशिश करेगा। एक नए रिश्ते के खुश होने की प्रतीक्षा करें।

मकर – आज का दिन विशेष है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण कार्य करने की क्षमता देगा. आज आपके सामने आने वाले निवेश के नए अवसरों पर विचार करें। लेकिन पैसा तभी निवेश करें जब आप उन योजनाओं का अच्छी तरह से अध्ययन करें।

कुंभ – आपका बचकाना स्वभाव फिर सामने आएगा और आप शरारती मूड में रहेंगे. जो लोग अब तक बिना सोचे-समझे पैसा बर्बाद कर रहे थे, उन्हें आज पैसों की जरूरत पड़ सकती है और आज आप समझ सकते हैं कि जीवन में पैसे का क्या महत्व है। किसी बुजुर्ग रिश्तेदार की निजी परेशानी में मदद करने से उनका आशीर्वाद मिल सकता है।

मीन -किसी मित्र की ज्योतिषीय सलाह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी रहेगी। आर्थिक तंगी के कारण कोई जरूरी काम बीच में अटक सकता है। अपने बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करें। पुरानी बातों को पीछे या आगे अच्छे समय की प्रतीक्षा करें। आपके प्रयास फलदायी होंगे।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

मीरगंज में 63.11 प्रतिशत मतदान:शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ, युवाओं में दिखा उत्साह मीरगंज।विधानसभा क्षेत्र के सभी 384 बूथों पर मतदान हुआ।मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही लोग लाइन में लगकर मतदान किया। दोपहर में भीड़ हल्की हुई लेकिन शाम होते-होते फिर रफ्तार पकड़ लिया। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। युवा काफी उत्साहित दिखे।मीरगंज विधान सभा में लोक सभा का चुनाव सम्पन्न होने के बाद 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होते ही हार जीत की अटकलें तेज हो गई।सिरौली,स्टेशन,तहसील चौराहो सहित बाजारों में अपने अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे को लेकर कयासों का दौर शुरू है।पार्टियों के परम्परागत वोटों में हुए सेंधमारी को लेकर समर्थक अपने अपने जीत के प्रबल दावे कर रहे हैं। पार्टियों के परंपरागत एवं जातिगत वोटों का विखराव कहीं न कहीं साफ दिखाई दे रहा। सियासी अपने अपने जीत के दम्भ भरने वाले प्रत्याशियों सहित समर्थकों में काफी उत्साह है। आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा।एसडीएम देश दीपक सिंह , तहसीलदार आशीष कुमार सिंह मतदान चलने तक भ्रमणशील रहकर जायजा लेते रहे।सामान्य प्रेक्षक मीरगंज पहुँचे। बूथों को घूमफिरकर देखा।और एसडीएम से जानकारी ली।साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान केंद्र से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।तथा एसडीएम, सीओ , तहसीलदार , थाना प्रभारी से आवश्यक जानकारी ली। ईवीएम खराब होने से कई जगह प्रभावित हुआ मतदान मीरगंज। मीरगंज विधानसभा क्षेत्र मे मतदान बूथों पर मशीनों मे खामिया मिली है। जिससे कई जगह मतदान प्रभावित रहा है। मीरगंज क्षेत्र में अधिकतर बूथों पर वोटिंग मशीन खराब पाई गई। जिनको काफी समय तक नहीं बदला गया। मतदान केंद्र मीरनगर उर्फ नौगवां,चुरई दलपतपुर,कम्पोजिट विद्यालय 209,कुल्छा किसान जूनियर हाईस्कूल,दिवना बूथ संख्या 355,सिमरिया बड़ी 207,डकिया डाम,चकदहा भगौतीपुर,नरखेडा,जाम में मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है। लगभग 1 घंटे तक यह बंद रही, जिसके कारण वोट करने आए लोग घर वापिस जाते हुए दिखाई दिए। हांलाकि मशीन चालू होने के बाद फिर से मतदाता धीरे-धीरे वोटिंग के लिए आने लगे हैं।यहां पर एसडीएम देश दीपक सिंह ने पहुंचकर ईवीएम में आई खराबी को दूर किया।तब जाकर मतदान शुरु हो सका।

मीरगंज।विधानसभा क्षेत्र के सभी 384 बूथों पर मतदान हुआ।मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम…

7 hours

बीएलओ ने चौधरी कर्मवीर को बना दिया मृतक

मीरगंज। लोकसभा क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर में चौधरी कर्मवीर वोट डालने पहुंचे तो बताया…

7 hours

फोटोग्राफर का कैमरा व अन्य सामान लेकर कार चालक फरार

बहेड़ी। एक प्रोग्राम में फोटोग्राफी करने जा रहे एक युवक का कार चालक कैमरा व…

7 hours

देवरनियां मे मुस्लिम मतदाता घरों से निकले कम,सुने पडे रहे मतदान केन्द्र

देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को हुए मतदान के दौरान नगर पंचायत देवरनियां मे…

7 hours

सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव समेत डेढ दर्जन लोग देवरनियां थाने मे रहे नजरबन्द

देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को मतदान हुआ।‌ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के…

7 hours

नौगंवा घाटमपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

इंस्पेक्टर के समझाने पर ग्रामीणों ने किया मतदान भोजीपुरा। ब्लाक क्षेत्र के गांव नौंगंवा घाटमपुर…

7 hours