News Vox India
नेशनल

गिरधरपुर गांव के तीन लोग उमराह के लिए रवाना

बहेड़ी। गिरधरपुर गांव के तीन लोग उमराह करने के लिए रवाना हो गए है। उनके रवाना होने पर गांव के लोगों ने उन्हें फूलों का हार पहनाकर रवाना किया।गिरधरपुर के शफीक अहमद सैफी, सिराजुद्दीन अंसारी और उनकी बेगम ने उमराह के लिए रवानगी की। इस अवसर पर गांव के रिश्तेदारों और परिचितों ने उनको फूल माला पहनाकर विदा किया।

Advertisement

 

 

गांव के लोगों ने इस अवसर पर अपने उनको उमराह की यात्रा पर रवाना होने के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है और सभी को उनके सही से सफर करने और उनकी सलामती के लिए दुआ की करना चाहिए। गांव के लोगों ने उनसे मिलकर दुआएं की। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण व रिश्तेदार मौजूद रहे।

Related posts

 स्वस्थ्य भारत होने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों को सशक्त होना पड़ेगा: डीएम बरेली 

newsvoxindia

बरेली के काबड़िए नगीना धामपुर में बाइक से गिरने पर दर्दनाक मौत, काफूर हुई त्योहार की खुशियां

newsvoxindia

मुलायम की सीट से बहू डिंपल लड़ेंगी चुनाव

newsvoxindia

Leave a Comment