News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

खाद बिखरने को लेकर हुए विवाद में तीन की मौत , 3 घायल ,एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर ,

पंकज गुप्ता,

बदायूं । थाना जरीफनगर क्षेत्र के आरिफपुर भक्ता नगला गांव में खेत में खाद्द बिखेरने को लेकर विवाद हो गया जिसमें दो पक्षों में जमकर गोलीबारी चली। जिसमें सतेंद्र पुत्र कल्यान, जय प्रकाश पुत्र महिपाल, रेशम पाल पुत्र केशव सिंह की मौत हो गई जबकि अमर सिंह पुत्र केहर सिंह, महिपाल पुत्र चंपत तथा हरिओम पुत्र जगदीश घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई और जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं।

 

एसएसपी ओपी सिंह ने मीडिया को बताया कि गांव
के रेसमपाल यादव व सतीश चन्द्र यादव में प्रधानी चुनाव क़ो लेकर पहले से विवाद चल रहा था। आज दोनो पक्ष अपने अपने खेतों पर कार्य कर रहे थे । इन दोनो के खेत भी एक दूसरे के बगल में ही हैं । इसी दौरान किसी बात क़ो लेकर दोनो में विवाद हुआ और उसके बाद फायरिंग हुई फायरिंग में 6 लोग़ घायल हुए थे ,जिन्हें अस्पताल भेजा गया था अस्पताल में डाक्टरों नें तीन लोगों क़ो मृत घोषित कर दिया जबकि तीन लोगों का ईलाज चल रहा है।

Related posts

आज भगवान विष्णु की करें पूजा और चावल खाने से करें परहेज ,जानिए कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Drishyam- 2 की रिलीज से पहले गाजियाबाद में दृश्यम जैसी घटना आई सामने , 4 साल पुराने हत्याकांड का खुलासा , 

newsvoxindia

सावन स्पेशल : आठ दरिद्रों का नाश करेगा, आठवां सोमवार,

newsvoxindia

Leave a Comment