पीलीभीत। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में घर से तीन दिन का नवजात बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। नवजात बच्चे की चोरी होने की घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कोतवाली बीसलपुर के गोबल पतीपुरा गांव का है, जहां बच्ची के पिता अजय कुमार का कहना है कि बुधवार की रात वह अपने घर पर बच्चे व पत्नी के साथ सो रहे थे तभी देर रात्रि अज्ञात चोर उनके घर में घुस गए और उनकी तीन दिन की नवजात बच्ची को चुराकर फरार हो गए।
पीड़ित को जब आहट हुई तो उसने देखा तो उसकी बच्ची घर पर नहीं थी जिसके बाद उसने रात्रि में ही पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी छानबीन की पर बच्ची का कोई पता ना चल सका। जिसके बाद आज सुबह पीड़ित ने बीसलपुर कोतवाली मेंअज्ञात चोर के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। बच्ची चोरी होने के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है। सीओ बीसलपुर सतीश शुक्ला ने बताया कि कोतवाली बीसलपुर के गोबल पतीपुरा के अजय ने एक लिखित सूचना थाने पर दी है कि उनकी तीन दिन पूर्व जन्मी बच्ची गुमशुदा हो गई है। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों द्वारा घटना का जायजा लिया गया है। जल्द बच्ची को बरामद करके मामले का खुलासा किया जाएगा।