News Vox India
धर्मनेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

खरमास के इस महीने में गुरु भी होंगे अस्त, यह रहेंगे मुहूर्त ,

 

-मांगलिक कार्यों पर रहेगा डेढ़ माह का ब्रेक,

Advertisement

बरेली। गत दिवस 15 मार्च को सूर्यदेव मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। आगे देव गुरु बृहस्पति 28 मार्च को अस्त होंगे। इसलिए अब डेढ़ माह तक मांगलिक कार्यक्रम वर्जित रहेंगे। बता दे, वैसे तो खरमास साल में दो बार आते हैं। जब सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं। तो बह महीना खरमास के नाम से जाना जाता है।

 

 

ज्योतिष के अनुसार सूर्य देव प्रत्येक राशि पर एक माह तक विचरण करते हैं। इसलिए यह अवधि एक महीने तक रहती है। सूर्यदेव 15 मार्च मीन राशि में प्रवेश करने के बाद 14 अप्रैल तक इसी राशि में गतिशील रहेंगे। लेकिन इसके मध्य में देव गुरु बृहस्पति अपनी ही राशि मीन में 28 मार्च को अस्त हो जाएंगे।

 

 

इसके बाद वो अस्त अवस्था में ही 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर 27 अप्रैल को उदय होंगे। गुरु ज्योतिष में विवाह, धार्मिक कार्य के कारक माने गए है इसलिए जब गुरु अस्त हो जाते है तो कोई भी मांगलिक काम नहीं होता। गुरु अस्त होकर अपना प्रभाव न्यून कर देते है इसलिए सभी शुभ काम बंद हो जाते हैं। खरमास गुरु अस्त होने के चलते भूमि- भवन, नवीन कार्य, विवाह, मुंडन, ग्रह प्रवेश इत्यादि सभी कार्यों पर डेढ़ माह तक रोक रहेगी। विवाह के शुभ मुहूर्त मई में प्रारंभ होंगे। ज्योतिष के अनुसार मई में कुल विवाह मुहूर्त 13 है। वही जून में 11 रहेंगे।

 

मई - 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30
जून - 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, 27.

Related posts

तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत , घटना से गांव में पसरा मातम ,

newsvoxindia

शाहजहांपुर में टीचर ने  मामूली विवाद में स्टूडेंट की मां की गोली मारकर की हत्या , घटना में  स्टूडेंट भी  घायल ,

newsvoxindia

 धान क्रय केंद्रों पर सभी सम्बंधित उपकरण सुचारू रूप से कार्य करें : अपर जिलाधिकारी प्रशासन

newsvoxindia

Leave a Comment