बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने न्यूजीलैंड पर भारतीय क्रिकेट टीम की धमाकेदार जीत पर मुबारकबाद दी है । उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हुई कि टीम इंडिया ने कामयाबी हासिल की। वह टीम इंडिया के कप्तान, तमाम खिलाड़ी, और मोहम्मद शमी साहब को कामयाबी पर दिल की गहराइयों के साथ मुबारकबाद पेश करता है ।
जिन्होंने भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया। वहीं मौलाना ने मोहम्मद समी को फिर नसीहत देते हुए कहा कि जो रोज़े कजा़ हो गए हैं, नहीं रख सके , वह रोज़े रमजान शरीफ के बाद रख लें। मौलाना ने ये भी कहा कि वो जब अपने घर वापस हो तो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरियत का मज़ाक़ न बनाएं। शरीयत के वसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा, और खुदा व रसूल से डरें।