News Vox India
खेलनेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

शमी पर मौलाना का फिर विवादित बयान बोले बोले घर वालों को समझाए की शरीयत का मज़ाक ना बनाए

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने  न्यूजीलैंड पर भारतीय क्रिकेट टीम  की धमाकेदार जीत पर मुबारकबाद दी है । उन्होंने कहा कि मुझे खुशी हुई कि टीम इंडिया ने कामयाबी हासिल की। वह टीम इंडिया के कप्तान, तमाम खिलाड़ी, और मोहम्मद शमी  साहब  को कामयाबी पर दिल  की गहराइयों के साथ मुबारकबाद पेश करता है ।
जिन्होंने भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया। वहीं मौलाना ने मोहम्मद समी को फिर  नसीहत देते हुए कहा कि जो रोज़े कजा़ हो गए हैं, नहीं रख सके , वह  रोज़े रमजान शरीफ के बाद रख लें। मौलाना ने ये भी कहा कि वो जब अपने घर वापस हो तो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरियत का मज़ाक़ न बनाएं। शरीयत के वसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा, और खुदा व रसूल  से डरें।

Related posts

सिरौली पुलिस ने वांछित दंपति को पकड़कर भेजा जेल

newsvoxindia

आईवीआई का 10 वां दीक्षांत समारोह 23 अगस्त को , कई छात्रों के साथ शिक्षक भी होंगे सम्मानित ,

newsvoxindia

इनोवा – टेंपो की भिड़ंत  में पांच की मौत, कई घायल ,

newsvoxindia

Leave a Comment