तिलक की पारी नहीं आ सकी काम, भारत टी 20 में वेस्टइंडीज से 4 रन से हारा,

SHARE:

तारोबा । एजेंसी , वेस्टइंडीज ने भारत को टी 20 की पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत को चार रन से हरा दिया है। विंडीज की ओर से कप्तान रोवमैन पावेल के 48 रन की बदौलत 149 रन बनाए। भारत ने 149 रनों का पीछा करते हुए 9 विकट पर 145 रन ही बना सकी। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 39 , सूर्य कुमार ने 21 रन का योगदान दिया।

 

वेस्टइंडीज का स्कोर बोर्ड : 6 /149

किंग पगबाधा बोल्ड चहल 28
मायर्स पगबाधा बोल्ड चहल 01
चाल्स बोल्ड तिलक 03
पूरण का तिलक बो हार्दिक 41
पावेल का सूर्यकुमार बोल्ड 48 अशरदीप,
हेतयार का अक्षर बो अशरदीप,10
रोमारियो शेफर्ड नाबाद04
जैसन होल्डर नाबाद 06

 

भारत का स्कोर बोर्ड : 9/145
ईशान का रोवमैन बो औवैद 06
गिल स्टंप पूरण बो अकील 03
सूर्यकुमार का हेत बोल्ड होल्डर 21
तिलक का हेत बो रोमारियो 39
हार्दिक बो होल्डर 19
संजू रन आउट 12
अक्षर का हेत बो औवैद 13
कुलदीप यादव बो रोमियो 03
अशरदीप रन आउट 12
चहल नाबाद 01
मुकेश कुमार नाबाद 01

 

 

तिलक ने दिखाए जमकर हाथ

जब भारत के विकट लगातार गिर रहे थे। तब भारत के युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा ने 39 रन की आर्कषक पारी खेली, जिसमें तिलक ने उनके तीन छक्के भी शामिल है।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!