बरेली। करवा चौथ के व्रत पर पाकिस्तानी महिला सीमा की चर्चा तो पूरे देश में है। तो चर्चा इस बात की भी उनके धर्म भाई (एपी सिंह )ना केवल उनके पहले करवाचौथ के त्योहार मनाने के लिए सीमा के लिए हर तरह से सहयोग किया बल्कि सीमा के लिए गिफ्ट भी भेजे।बरेली में धर्मपरिवर्तन करने वाली दो महिलाओं ने भी पहली बार करवाचौथ का त्योहार बनाया ।
पहला केस
अलीगंज थाना क्षेत्र की विशेष समुदाय की युवती ने विशारत गंज के अंकुर देवल से शादी की थी ने । आज सोनी ने अपना पहला करवा चौथ व्रत रखा और पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पति की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की ।
दूसरा केस
बरेली कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली विशेष समुदाय की युवती ने बाबी कश्यप निवासी मठ की चौकी थाना कोतवाली निवासी से शादी की थी। महिला ने दूसरी बार करवा चौथ का व्रत रखा। महिला ने बॉबी कश्यप के यहां इस बीच एक बच्ची का जन्म भी हो चुका है ।
तीसरा केस
धर्म विशेष की युवती ने हिन्दू धर्म अपनाकर शुभम कश्यप से विवाह किया था।।आज उसका पहला करवा चौथ का व्रत-पूजन था । युवती ने व्रत रखकर ईश्वर से अपने पति की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की।