News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

धर्मपरिवर्तन करके शादी करवाने की महिलाओं ने रखा करबाचौथ का व्रत,

बरेली। करवा चौथ के व्रत पर पाकिस्तानी महिला सीमा की चर्चा तो पूरे देश में है। तो चर्चा इस बात की भी उनके धर्म भाई (एपी सिंह )ना केवल उनके पहले करवाचौथ के त्योहार मनाने के लिए सीमा के लिए हर तरह से सहयोग किया बल्कि सीमा के लिए गिफ्ट भी भेजे।बरेली में धर्मपरिवर्तन करने वाली दो महिलाओं ने भी पहली बार करवाचौथ का त्योहार बनाया ।

Advertisement

 

पहला केस

अलीगंज थाना क्षेत्र की विशेष समुदाय की युवती  ने विशारत गंज के अंकुर देवल से शादी की थी ने । आज सोनी ने अपना पहला करवा चौथ व्रत रखा और पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पति की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की ।

 

दूसरा केस

बरेली कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली विशेष समुदाय की युवती ने  बाबी कश्यप निवासी मठ की चौकी थाना कोतवाली निवासी से शादी की थी। महिला ने दूसरी बार करवा चौथ का व्रत रखा। महिला ने बॉबी कश्यप के यहां इस बीच एक बच्ची का जन्म भी हो चुका है ।

 

तीसरा केस

धर्म विशेष की युवती  ने हिन्दू धर्म अपनाकर शुभम कश्यप से विवाह किया था।।आज उसका पहला करवा चौथ का व्रत-पूजन था । युवती ने  व्रत रखकर ईश्वर से अपने पति की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की।

Related posts

 उपनिरीक्षक मनोज कुमार की बहाली को लेकर शिवसेना ने दिया ज्ञापन 

newsvoxindia

बाबा अलखनाथ की तरह त्रेतानाथ शिवमंदिर का अपना है बड़ा इतिहास , जानिए इस मंदिर के बारे में  ,

newsvoxindia

गैंगस्टर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,

newsvoxindia

Leave a Comment