बरेली : 29 वां उत्तरायणी मेला 9 जनवरी से आयोजित होने जा रहा है। जिसको लेकर रोटरी क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें 145 विभिन्न स्टॉल उत्तराखंड और दूसरे राज्यों को बुक हो चुके हैं। उत्तराखंड के कई स्टार लोक गायक-गायिकाएं एवं सांस्कृतिक टीम उत्तरायणी मेले में हिस्सा लेंगी।
Advertisement
उत्तरायणी जन कल्याण समिति की पर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जन कल्याण समिति के महामंत्री मनोज पांडे ने बताया कि 9 जनवरी को अपनी संस्कृतिक छटा बिखरते हुए शोभायात्रा का कोतवाली से शुभारंभ होगा जिसका उद्घाटन महापौर मेयर उमेश गौतम द्वारा किया जाएगा।
इसके अलावा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, तीसरें दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार रहेंगे।