मुनीब
बरेली । बारादरी पुलिस ने चाचा भतीजे को 4 करोड़ 85 हजार रुपए की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार व दो मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं।
थाना बारादरी पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के डोहरा रोड पर दो आरोपी कोकीन बेचने की फिराक में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जिला अमरोहा के थाना धनौरा के ग्राम मोहनपुर मंडी निवासी राजबहादुर सिंह पुत्र धर्म सिंह (38) व जिला अमरोहा के थाना बछरायू ग्राम मोहनपुर निवासी चरण सिंह पुत्र चेतराम(50) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 817 ग्राम कोकीन जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 4 करोड़ 85 हज़ार रुपए आंकी गईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी चरन सिंह ने बताया कि वों दिल्ली में रहकर ओला कंपनी की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी चलाने का काम किया करता था। इस दौरान उसकी मुलाकात सरनाम शख्स के एक व्यक्ति से हुई जो दिल्ली अक्सर अपने काम के चलते आता जाता रहता था। उस दौरान वों ज़्यादातर चरन सिंह की गाड़ी बुक था। सरनाम ने चरन सिंह से कहा कब- तक गाड़ी चलाने का काम करते रहोगे।
सरनाम ने कहा मेरा काम करो मालामाल हो जाओगे। इस पर सरनाम ने चरन सिंह को बताया नया ड्रग्स आया है जिसको कोई नहीं जानता है इस बस अपनी गाड़ी में छुपा कर कहीं भी ले जाना होगा। जिसको लेकर चरन ने हामी भर दी। इस बीच चरन सिंह को सरनाम ने बताया बस तुम एक और साथी का बना लो । इस दौरान चरन सिंह ने अपने गांव से भतीजे राम बहादुर को तैयार कर लिया और दोनों मिलकर कोकीन पहुंचने का काम करने लगे। दोनों कोकीन बेचने निकले थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 817 ग्राम कोकीन एक स्विफ्ट कार व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
