News Vox India
इंटरनेशनलधर्मनेशनलशहर

तीन दिवसीय उर्स -ए-रज़वी का आगाज सितंबर में , पढ़िए यह खबर,

 

बरेली । आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा फ़ाज़िले बरेलवी का विश्व विख्यात तीन रोज़ा 105 वॉ उर्स-ए-रज़वी बरेली में 10,11 व 12 सितंबर को मनाया जाएगा। दरगाह प्रमुख हज़रत अल्हाज़ मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) ने आज दरगाह आला हज़रत पर संयुक्त रूप से विधिवत तारीखों का ऐलान किया है।

Advertisement

 

 

दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी से अक़ीदत रखने वाले पूरी दुनिया में है। जिसमें बड़ी तादात में उलेमा,मुरीदीन व अकीदतमंद हर साल उर्स-ए-रज़वी में शिरक़त करने बरेली की सरज़मी पहुँचते है। उर्स तीन दिन चलता है। आग़ाज़ परचम कुशाई के साथ होता है वही समापन आला हज़रत के कुल शरीफ से। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम बरेली के इस्लामिया मैदान व दरगाह आला हज़रत पर सम्पन्न होंगे।

 

दरगाह आलाहजरत

दरगाह के वरिष्ठ मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि इस साल भी बड़ी तादात में अकीदतमंदो के बरेली पहुँचने की इत्तेला मिल रही है। देश-विदेश के अकीदतमंद अभी से अपने वीसा व टिकट समेत अन्य तैयारियां कर ले इसी को मद्देनजर रखते हुए दरगाह प्रमुख व सज्जादानशीन ने उर्स की तारीखों का ऐलान कर दिया है। वहीं मुफ़्ती-ए-आज़म हिन्द का एक रोज़ा उर्स-ए-नूरी एक अगस्त को दरगाह पर मनाया जाएगा। उर्स-ए-रज़वी व उर्स-ए-नूरी की तैयारियां हज़रत सुब्हानी मियां व हज़रत अहसन मियां की निगरानी में शुरू हो चुकी है।

 

Related posts

होली स्पेशल :राशि के अनुसार होली के रंग खेलकर होली के आनंद को करे दुगना,

newsvoxindia

आज चतुर्दशी में करें भोलेनाथ का गिलोय से अभिषेक -बीमारियां भागेंगी दूर ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

पुलिस ने भाकियू का धरना कार्रवाई का आश्वासन देकर समाप्त कराया

newsvoxindia

Leave a Comment