बहेड़ी। चोर उचक्के अब धार्मिक स्थलों से भी चोरी करने में संकोच नहीं कर रहे। गणेश गेट स्थित श्री राम जानकारी मंदिर से बीती रात अज्ञात चोर तांबे का स्थापित कलश, भगवान् शिव की मूर्ति पर लगा तांबे का सर्प और गणपति बप्पा का मुकुट चोरी कर ले गये। लोगों का कहना है कि मंदिर के समीप लगे इंडिया मार्क टू नल पर देर रात तक शराबियों का जमघट रहता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो इस घटना को नशेड़ियों ने अंजाम दिया या फिर मेले की टिन शेड में आए घुमंतू जाति के लोगों का हाथ रहा क्योंकि रविवार को कोई भी घुमंतु व्यक्ति नजर नहीं आया। मंदिर प्रशासन मंदिर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से घटना की जानकारी करने की कोशिश कर रहा है। कस्बा चौकी इंचार्ज ने मामले की जानकारी होने पर मंदिर प्रशासन से बात की और मामले की तह तक जाने का भरोसा दिया