News Vox India
नेशनल

मंदिर से कलश व गणपति बप्पा का मुकुट चोरी

बहेड़ी। चोर उचक्के अब धार्मिक स्थलों से भी चोरी करने में संकोच नहीं कर रहे। गणेश गेट स्थित श्री राम जानकारी मंदिर से बीती रात अज्ञात चोर तांबे का स्थापित कलश, भगवान् शिव की मूर्ति पर लगा तांबे का सर्प और गणपति बप्पा का मुकुट चोरी कर ले गये। लोगों का कहना है कि मंदिर के समीप लगे इंडिया मार्क टू नल पर देर रात तक शराबियों का जमघट रहता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो इस घटना को नशेड़ियों ने अंजाम दिया या फिर मेले की टिन शेड में आए घुमंतू जाति के लोगों का हाथ रहा क्योंकि रविवार को कोई भी घुमंतु व्यक्ति नजर नहीं आया। मंदिर प्रशासन मंदिर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से घटना की जानकारी करने की कोशिश कर रहा है। कस्बा चौकी इंचार्ज ने मामले की जानकारी होने पर मंदिर प्रशासन से बात की और मामले की तह तक जाने का भरोसा दिया‌

Related posts

आज कई राशियों की चमकेगी किस्मत हनुमानजी की पूजा से खुलेंगे उन्नति के द्वार ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

झूठे बयान देकर कोर्ट को गुमराह करने पर युवती को लिया गया हिरासत में

newsvoxindia

शिव पूजा के लिए बेहद खास है तीसरा सोमवार ,शिव, सिद्धि, और रवि योग का रहेगा समागम,

newsvoxindia

Leave a Comment