बरेली।इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में कुछ दिन पहले एक छात्र ने हत्या की थी। सोमवार को फिर बीसीए की एक छात्रा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही फोरेंसिक की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य इक्कठे भी किये । बताया यह भी जा रहा हैं कि छात्रा निहारिका सिंह ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
जिससे घटना के पीछे की वजह स्पष्ठ होने की संभावना है। छात्रा निहारिका सिंह के पिता ए के सिंह ने बताया कि आज सुबह उनके पास घटना की सूचना मिली थी। वह खुश थी। उससे कल भी बात हुई थी वह पढ़ने में बहुत तेज थी। आत्महत्या क्यों की उन्हें समझ में नहीं आ रहा है। कॉलेज में भी कोई दिक्कत नहीं थी। उनकी बड़ी बेटी भी इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में पढ़ी है। वह अपने साथ सब कुछ ले गई । निहारिका तीन भाई बहन थे वह बहनों में सबसे छोटी थी।
बता दें कि करीब सात पहले इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने आत्महत्या की थी। उसकी वजह भी आज तक स्पष्ठ नहीं हो सकी थी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में एक छात्रा की आत्महत्या की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके पर फोटोग्राफी करने के साथ फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जांच की है।